श्रीनगर। भारत की ओर से दिए गए एक के बाद एक करारे जवाब के बावजूद पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को एक बार फिर उसने हमारे सबसे बड़े त्योहार दिवाली की खुशियों में खलल डाला। जम्मू कश्मीर में बारामुला के सोपोर इलाके में आतंकियों ने बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला बोल दिया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस हमले में एक महिला समेत 15 लोगों के घायल होने के समाचार हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रखा है। कश्मीर पुलिस जोन के ऑफिसर ने बताया कि सोपोर में आतंकियों ने आम लोगों पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें छह लोग घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्रीनगर के करन नगर इलाके में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक दल परग्रेनेड फेंक छह जवानों को घायल कर दिया था।
वह सीआरपीएफ की 144वीं बटालियन की टीम एक नगर के व्यस्त काकासराय इलाके में जांच चौकी पर तैनात थी। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही आतंकी बौखलाए हुए हैं। सेना पर बस नहीं चलने से वे अब आम लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope