श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बुधवार शाम बीएसएफ के एक जवान की हत्या कर दी। कश्मीर घाटी के बांदीपोरा में आतंकियों ने रमीज अहमद पैरे को गोली मार दी। यह घटना बांदीपोरा के हाजिन इलाके में हुई। जवान रमीज के घर में अचानक घुसे आतंकियों ने उनको काफी नजदीक से गोली मार दी। जवान की हत्या के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शहीद बीएसएफ जवान रमीज अहमद छुट्टियां मनाने बांदीपोरा में अपने घर आए हुए थे। इस हमले में रमीज अहमद के परिजन भी जख्मी हुए हैं। आतंकियों की फायरिंग में उनके परिवार के 3 लोगों को चोटें आई हैं। तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
इस हमले के पीछे तीन से चार आतंकी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर मंगलवार दोपहर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था।
किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया स्थगित, बवाल के बाद पंढेर ने किसानों को वापस बुलाया
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope