श्रीनगर। आतंकवादियों ने साल के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पठानकोट एयरबेस की तर्ज पर बड़ा आतंकी हमला किया। श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के एक प्रशिक्षण शिविर पर आधी रात के बाद हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए है। वहीं, सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में सीआरपीएफ की 185वें बटालयिन के प्रशिक्षण शिविर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। हथियारों से पूरी तरह से लैस आतंकवादियों ने शनिवार देर रात 2.10 बजे के आसपास ग्रेनेड फेंकें और गोलीबारी करते हुए शिविर में घुस गए। इसके बाद आतंकवादी एक इमारत में घुस गए और वहां छिपकर गोलीबारी करने लगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिलहाल, ऑपरेशन जारी है। ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सुविधा को निलंबित कर दिया है। न्यूज एजेंसी ने सीआरपीएफ के हवाले से कहा है कि दूसरे कैंपों पर भी ऐसे ही हमले की आशंका है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए चार सीआरपीएफ जवानों ने दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल जवान का श्रीनगर के एक बेस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने शिविर की चारों से घेराबंदी कर ली है। शिविर के अंदर दो आतंकवादी हैं और सीआरपीएफ जवानों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। आपको बता दें कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 2016 में नए साल के जश्न के बीच पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था। तब 1 जनवरी की रात हुए इस हमले में 7 सैनिक शहीद हो गए थे। उस समय मुठभेड़ 80 घंटे तक चली थी और सेना को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
एलओसी पर पाक फायरिंग में भारतीय जवान शहीद
मोदी ने यूपी के मंत्रियों को सुशासन पर ध्यान देने की सलाह दी
आईपीएल 2022 - स्पिनरों की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया
रूसी कमांडरों ने अपने ही घायल सैनिकों को मार डाला !
Daily Horoscope