जम्मू कश्मीर। भारतीय सेना के उत्तरी कमान प्रमुख ने पाकिस्तान से मिल रही धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए जम्मू एवं कश्मीर की अग्रिम चौकियों का दौरा करने के बाद पाकिस्तान को सख्त नसीहत दी है। उत्तरी कमान प्रमुख रणबीर सिंह (Ranbir Singh) ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) और सेना को हिदायत देते हुए कहा कि वह अपने नागरिकों का इस्तेमाल Loc पर किसी ढाल के रूप में नहीं करे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह (Ranbir Singh) ने राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण किया। नॉर्दर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने कहा कि सीमापार बड़ी संख्या में ऐसे नेता हैं, जो पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह पीओके (Pok) के लोगों को एलओसी के करीब आने के लिए उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope