• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहीद औरंगजेब के परिजनों से मिली रक्षा मंत्री, कहा-पूरे देश के लिए प्रेरणा...

Defence Minister Nirmala Sitharaman Meets The Family Of Sepoy Aurangzeb In Jammu And Kashmir Poonch - Pulwama News in Hindi

जम्मू-कश्मीर। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में भारतीय सेना के वीर जवान औरंगजेब को कश्मीरी आतंकियों ने अगवा कर लिया था जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। शहीद औरंगजेब के परिवार से मुलाकात करने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर पहुंचीं हैं। रक्षा मंत्री निर्मला ने यहां शहीद औरंगजेब के परिजनों से मुलाकात की। इसके पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की थी।

निर्मला ने काफी देर तक औरंगजेब के पिता से बात की। शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज मैंने औरंगजेब के परिवार के साथ समय बिताया, ये परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है। इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी उनके परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने शहीद के परिवार के साथ बैठकर समय बिताया और परिवार की हौसला अफजाही की है। सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को बीते दिनों अगवा किया गया था। जिसके बाद आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने उस वक्त औरंगजेब का अपहरण किया, जब वह ईद की छुट्टी लेकर अपने घर पुंछ लौट रहे थे।

हत्या के पहले आतंकियों ने बनाया था वीडियो...
बता दे, आतंकियों ने औरंगजेब की हत्या से पहले एक वीडियो बनाया था। जिसमें आतंकियों ने जवान औरंगजेब को एक पेड़ के नीचे बैठा रखा है और उससे सवाल पूछ रहे है। वीडियो में किसी आतंकी का चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन जवान औरंगजेब के साथ हुई बातचीत में आतंकी की आवाज एकदम साफ सुनाई दे रही है, जिसमें पूछ रहा कि क्या मेजर शुक्ला के साथ थे। क्या समीर टाईगर की हत्या में तुम भी शामिल थे।

आतंकी समीर को मारने वाली टीम का हिस्सा थे औरंगजेब...

औरंगजेब आतंकी समीर टाइगर को मार गिराने वाली सेना की टीम में शामिल थे। 30 अप्रैल को सेना ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर और उसके साथी अकीब को मार गिराया था। औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने केंद्र की मोदी सरकार से कहा है कि सरकार आतंकियों को मारकर बेटे की शहादत का बदला ले वरना वो खुद बदला लेंगे।

औरंगजेब दस भाई-बहन है। औरंगजेब का नंबर चौथा था। हनीफ के सबसे बड़े बेटे मोहम्मद कासिम सेना में हैं। जबकि उनके दो छोटे बेटे मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शाबिर आम्र्ड फोर्स ज्वाइन करने वाले हैं। तारिक ने लिखित और शारीरिक परीक्षा पास कर ली है। और वो मेडिकल टेस्ट के लिए पुणे में हैं, जो 22 जून को होना है। वहीं शाबिर ने मेडिकल और फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है और वो 27 जुलाई को होनेवाली लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हनीफ कहते हैं- ‘हमारी फैमिली जवानों की फैमिली है।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Defence Minister Nirmala Sitharaman Meets The Family Of Sepoy Aurangzeb In Jammu And Kashmir Poonch
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: defence minister, nirmala sitharaman, meet, the family of sepoy aurangzeb, jammu and kashmir, poonch, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, pulwama news, pulwama news in hindi, real time pulwama city news, real time news, pulwama news khas khabar, pulwama news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved