सिरमौर । हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अम्बोया पंचायत के लोगों को दूषित पेयजल मिल रहा है। पंचायत के अंतर्गत आने वाले तीन गांव के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय निवासियों ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, अम्बोया पंचायत के अंतर्गत आने वाले तीन क्षेत्र, चौहानडांडी वार्ड नंबर-2, चिलोई और राजपुर के रामनगर गांव में लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। पीने के पानी में मिट्टी, सड़े कपड़े आदि पड़े हुए हैं। पानी के स्रोत में जगह-जगह कूड़ा-करकट पड़ा है। इसके कारण पानी पूरी तरह दूषित हो गया है। इस गंभीर समस्या के बावजूद, जल शक्ति विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
निवासियों ने आगे बताया कि वो खुद समय-समय पर पानी के स्त्रोत में आ रही गंदगी को साफ करते हैं। गंदे पानी को पीने से हमारे घरों के बच्चे अक्सर बीमार पड़ जाते हैं।
लोगों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन, प्रशासन की लापरवाही के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जनता में इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश है और लोग विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पीने के लिए साफ पानी उनकी मूलभूत आवश्यकता है और विभाग की अनदेखी ने स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है। गंदे पानी से घरों में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं।
अपनी शिकायत के साथ ही निवासियों ने प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की मांग की है।
--आईएएनएस
प्रियंका गांधी ने सरकार पर की तीखी आलोचना : "नेहरू को छोड़िए, बताइए आपने क्या किया?" आज के राजा को भेष बदलने का शौक, आलोचना सुनने का नहीं
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया,संध्या थिएटर केस में हुआ एक्शन
हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं : लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope