शिमला। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, सूचना प्रोद्योगिकी व बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने थानाधार में 2 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च विद्यालय बारूबाग (थानाधार) का शिलान्यास किया। उन्होंने भुट्टी में 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु औषधालय भवन और 17 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुट्टी के विज्ञान प्रयोशाला का लोकार्पण किया। संबोधित करते हुए स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्तमान कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। विकास व समाज के हर वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित यह चार वर्ष सेवा व सुशासन की मिसाल हैं। इस अवधि के दौरान प्रदेश सरकार ने अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं आरंभ की हैं। सरकार ने हर क्षेत्र में विकास कार्यों को तीव्र गति दी है। प्रदेश शिक्षा एवं समग्र विकास में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य आंका गया है।
कल्याण योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय सीमा को 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 35 हजार रुपये किया गया है। राज्य में तीन लाख 87 हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के लिए 500 करोड़ रुपये की कौशल विकास भत्ता योजना आरंभ की गई है। राज्य में सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजीव गांधी अन्न योजना लागू की गई है। जिला शिमला में गत साढ़े चार सालों में 116 करोड़ 34 लाख रूपए व्यय कर 1461 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया गया। 40 करोड़ 78 लाख रूपए व्यय कर 3,524 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा के तहत लाया गया तथा जिला में 375 हैंडपंप स्थापित किए गए। स्टोक्स ने लोगों से विकास कार्यों में मिलजुलकर सहयोग करने की अपील की है।
इस अवसर पर एचपीएमसी के निदेशक प्रकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष एचपीएसआईडीसी अतुल शर्मा, पंचायत समिति चेयरमैन मीना शर्मा, जिला परिषद सदस्य रीना ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य दलीप जरेट, चेयरमैन एनएसी नारकंडा कमलेश कैंथला, प्रधान ग्राम पंचायत भुट्टी विनोद रोच, प्रधान ग्राम पंचायत थानाधार अमर सिंह नलवा, उप प्रधान रणवीर ठाकुर, मुख्य अध्यापक अशोक मेहता, धर्मपाल ठाकुर और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope