सोलन/शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान राजकीय प्राथमिक स्कूल मेसी-प्लासी तथा बकौंता को मिडल स्कूल में स्तरोन्नत करने भाटियां में आयुर्वेदिक औषधालय तथा रामशहर में उप सब्जी मण्डी खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामशहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें सत्ता में आने में सबसे बड़ी बाधा मानती हैं तथा इस कारण वह चिंतित हैं। भाजपा नेताओं को दिन-रात उन्हीं के स्वप्न आते हैं तथा भारी कोशिश के बाबजूद भी वे कभी अपने बुरे उद्देश्यों में सफल नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि कुछ केन्द्रीय मंत्रियों के कहने पर राज्य भाजपा नेता उनके खिलाफ तीन केन्द्रीय अनुवेषण एजेंसियों द्वारा आयकर रिटर्न की जांच के मामलों पर लोगों को उनके खिलाफ भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि उन पर चलाये जा रहे एकमात्र आयकर के मामले में तीन केन्द्रीय अनुवेषण एजेंसियों का जांच करना असंगत है। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से लोगों के कल्याण के लिए समर्पण की भावना से कार्य करने का आव्हान किया।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope