• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सड़कों के निर्माण व रखरखाव में खर्चे जा रहे 14 करोड़ : सरवीन चौधरी

Sarveen Chaudhary said, 14 crores being spent in construction and maintenance of roads - Shimla News in Hindi

धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण तथा रखरखाव पर 14 करोड़ 12 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वे शुक्रवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नेरटी में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित नेरटी से भैरो सन्द सड़क के सुधारीकरण कार्य का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रही थीं। इस सड़क के बनने से रैत, नेरटी, भैरो सन्द व मकरोटी गांव के लगभग 1500 लोग लाभान्वित होंगे।

सरवीन चौधरी ने कहा कि पुहाड़ा से चूरथा रोड पर 17 लाख तथा मकरोटी भैरो रोड की तायरिंग के लिए 12 लाख रुपए, रैत से सलोल रोड पर 86 लाख, कल्याण भवन रैत के निर्माण पर 1 करोड़ 80 लाख, चम्बी-रेहलू-शाहपुर रोड के उन्नयन पर 5 करोड़, 3 करोड़ 50 लाख से गडप्पा मोड़ से बगडू-बसनूर-पुहाड़ा रोड की डीपीआर तैयार कर नाबार्ड को भेजी गई है तथा इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मकरोटी से भैरो सन्द रोड पर 4 करोड़ 70 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सड़क सुधारीकरण के लिए 12 लाख रुपए देने की घोषणा की।

रावमा पाठशाला रैत के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में की शिरकत: इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत की।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि स्कूलों में ऐसे उत्सवों के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच तो प्राप्त होता ही है, साथ-साथ बच्चों में आत्मविश्वास की भावना के अतिरिक्त प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है।
सरवीन चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिए ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान बढ़ाने के लिए पुस्तकों का अध्ययन जरूरी है, इसके साथ ही महान लोगों की जीवनी के बारे में भी जानना जरूरी है इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ खेल तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।


शहरी विकास मंत्री ने अध्यापकों से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य निर्माता हैं और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा जाना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने बच्चों से उन्हें अपने दैनिक जीवन में घर तथा स्कूल में स्वच्छता को अपनाने पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि बच्चों में नशे का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। अभिभावकों तथा अध्यापकों का यह कर्तव्य बनता है कि वे बच्चों पर नजर रखें ताकि वे नशे के दुष्प्रभाव से दूर रहें। स्कूल के प्रधानाचार्य अजय समयाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहरी विकास मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 15000 रुपए देने की घोषणा की। साथ ही स्कूल की बिल्डिंग बनाने के लिए भी 6 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

उन्होंने प्राइमरी स्कूल नेरटी में बैडमिन्टन कोर्ट बनाने की घोषणा की। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष प्रीतम चन्द चौधरी, उपाध्यक्ष बख्शी चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, राज पटाकू, भीम राज चौधरी, संतोष स्नेही, अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन, प्रेस सचिव राकेश कुमार स्कूल के अध्यापक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sarveen Chaudhary said, 14 crores being spent in construction and maintenance of roads
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, shahpur assembly, urban development, housing and town planning minister sarveen chaudhary, sarveen chaudhary, road construction, himachal pradesh news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved