• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल के खिलाफ टिप्पणी मामले में हिमाचल BJP अध्यक्ष पर FIR

Himachal Pradesh BJP chief defends his derogatory comment about Rahul Gandhi - Shimla News in Hindi

शिमला। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती की ओर से आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट पढऩे के मामले में चुनाव आयोग ने सत्ती को नोटिस दिया है। साथ ही नालागढ़ के रामशहर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है। मामले में सोलन जिला निर्वाचन अधिकारी ने सतपाल सिंह सत्ती को नोटिस भेजकर 24 घंटों के भीतर जवाब मांगा है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, सोलन के डीसी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिपोर्ट बना कर चुनाव आयोग को भेजी है, इसमें घटना की जानकारी दी गई है। साथ ही सत्ती के खिलाफ एसपी नालागढ़ को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

शिमला और मंडी में शिकायत...
इसके अलावा, जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सोमवार (15 अप्रैल) को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के खिलाफ मंडी थाने में शिकायत पत्र दिया था। दीपक शर्मा ने कहा कि सतपाल सत्ती अपने ब्यान से हिमाचल का चुनावी माहौल दूषित कर रहे हैं। इसके अलावा शिमला में ढली थाने में भी एक शिकायत पत्र सौंपा कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

सत्ती ने दी सफाई...
सत्ती ने पूरे मामले को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि टिप्पणी को कांग्रेस ने कट-पेस्ट करके लोगों को गुमराह किया है। सत्ती ने कहा कि कि बद्दी में उन्होंने फेसबुक पोस्ट पढक़र सुनाई गई थी, जिसमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर कहने पर गाली लिखी गई थी। सत्ती ने कहा कि उन्होंने सिर्फ उस पोस्ट को पढक़र सुनाया था।

ये है मामला...
सोलन जिले में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को चुनावी रैली में हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर लिखी गई गाली वाली फेसबुक पोस्ट को पढ़ा था। इस पोस्ट में राहुल गांधी को लेकर गाली दी गई थी। मामला शनिवार का है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ कहने पर गाली दी गई थी। इसी को सत्ती ने रैली के दौरान पढक़र सुनाया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Himachal Pradesh BJP chief defends his derogatory comment about Rahul Gandhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh bjp chief, derogatory comment, rahul gandhi, lok sabha election, lok sabha election 2019, lok sabha poll, general election 2019, lok sabha chunav 2019, congress, bjp, satpal singh satti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved