• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोगों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य समारोह कुल्लू जिला के मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वत्तारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान में आयोजित किया गया। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री वहां नहीं पहुंच सके और उन्होंने शिमला से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ‘अटल स्मृति-2019’ समारोह को सम्बोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी ने राष्ट्र को गतिशील नेतृत्व प्रदान किया और उन्हें विश्व में एक महान् नेता के रूप में पहचान प्राप्त है। वे एक ऐसे नेता थे जिनका सम्मान सभी पार्टी के लोग समान रूप से करते थे और सदन के भीतर एवं बाहर उनके व्याख्यानों को ध्यानपूर्वक सुनते थे। उन्होंने कहा कि अटल जी अपनी भाषण शैली के लिए प्रसिद्ध थे तथा दूर-दूर से लोग उनकी सभाओं में शामिल होने आते थे।

जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राष्ट्रीय उच्च मार्ग विकास परियोजना को आरम्भ किया। ये परियोजनाएं देश और विशेष रूप से हिमाचल के लिए वरदान साबित हुई हैं तथा इन योजनाओं के माध्यम से हजारों गांवों को सड़क सुविधाओं से जोड़ा जा सका है। उनके गतिशील नेतृत्व में अनेक बाधाओं और दबावों के बावजूद भारत ने परमाणु परीक्षण किए और एक परमाणु शक्ति बना। इसी तरह यह उनकी राजनीतिक इच्छा शक्ति का ही परिणाम था कि कारगिल संघर्ष के दौरान भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।

वाजपेयी को एक जन नायक और एक महान राजनीतिज्ञ बताते हुए, जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को अपना दूसरा घर मानने वाले वाजपेयी जी को जब भी अवसर प्राप्त होता था, हिमाचल जरूर आते थे और राज्य के प्रति हमेशा फिक्रमंद रहते थे। 90 के दशक में निर्मित कुल्लू जिला के प्रीणी में उनके द्वारा जंगलों से घिरा और कल-कल बहती व्यास नदी के समीप निर्मित भवन उनकी स्मृतियां संजोये हुए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister pays homage to Atal Bihari Vajpayee on his first death anniversary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister jayram thakur, atal bihari vajpayee, first death anniversary, devotional tribute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved