शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा 4 अगस्त, 2019 को शिमला रिज पर राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा। यह अभियान राज्य में सड़क सुरक्षा व सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह बात निदेशक परिवहन कैप्टन जे.एम पठानिया ने आज यहां आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा 4 अगस्त, 2019 को सड़क सुरक्षा के लिए मैराथन ‘दौड़ सुरक्षा की’ को रिज मैदान से प्रातः 7:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह दौड़ विभिन्न श्रेणियों के प्रतिभागियों के लिए आयोजित की जाएगी। पुरूषों के लिए 20 किलोमीटर, महिलाओं के लिए 10 किलोमीटर, 20 वर्ष से कम आयु के युवाओं के लिए छः किमी. और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ आयोजित कि जाएगी। उन्होंने कहा कि दौड़ कि सभी श्रेणियों के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope