• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अधिकारी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें ताकि इन्हे प्रस्तावित समय सीमा में पूरा किया जा सके: जय राम ठाकुर

Chief Minister Jai Ram Thakur directed officers to review projects regularly - Shimla News in Hindi

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि जिन समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह किया जा चुका है, उनकी प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से की जाए, ताकि इन परियोजनाओं को प्रस्तावित समय सीमा में पूरा किया जा सके। वह मंगलवार को यहां राईजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के पहले ग्राउंड ब्रेकिंग समारेाह की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बड़ी परियोजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं, ताकि परियोजनाओं के लिए आवश्यक स्वीकृतियां प्रदान करने के कार्य में तेजी आ सके। परियोजनाओं के लिए स्वीकृतियां प्रदान करने और इन्हें जल्दी पूरा करने के उद्देश्य से अधिकारियों को सक्रिय दृष्टिकोण अपनाकर इन परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करनी चाहिए।

जय राम ठाकुर ने कहा कि निवेशकों की ओर से किसी समस्या उठाए जाने की प्रतीक्षा करने के बजाय अधिकारियों को स्वयं उन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। इससे जहां परियोजनाओं के कार्यों में तेजी आएगी, वहीं निवेशकों में यह विश्वास भी पैदा होगा कि सरकार उनकी परियोजनाओं की स्थापना को लेकर गंभीर है और हिमाचल में उनका निवेश सुरक्षित है।

उन्होंने निर्देश दिए कि धारा-118 में स्वीकृतियों के सभी मामलों को प्राथमिकता प्रदान कर निवेशकों को समयबद्ध स्वीकृतियां सुनिश्चित बनाई जाएं। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की वास्तविक जानकारी रखने के लिए प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को भी नोडल अधिकारियों के साथ सम्पर्क रखना चाहिए। इससे सभी औपचारिकताओं को शीघ्रता से पूरा करने और परियोजनाओं की स्थापना में सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह पहले ही आयोजित हो चुका है, उनकी प्रगति की समीक्षा विभागाध्यक्ष स्तर पर हर दिन और सचिव स्तर पर हर दो सप्ताह बाद की जाए। उन्होंने कहा कि अधिक निवेश और रोजगार क्षमता वाली बड़ी परियोजनाओं को विशेष महत्व दिया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन सम्भावित निवेशकों के साथ निरंतर सम्पर्क में रहें, जिन्होंने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं तथा उन्हें राज्य में शीघ्र अपनी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रोत्साहित करें।

बैठक में जानकारी दी गई कि जिन 83 परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हो चुका है, उनमें से लगभग सभी संभावित निवेशक अपनी परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के लिए इच्छुक हैं।

उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित हो चुका है, उन पर अग्रसक्रिय दृष्टिकोण अपनाकर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि वांछित परिणाम सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों में तालमेल की आवश्यकता है।

मुख्य सचिव अनिल खाची ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार के अधिकारी विभिन्न परियोजनाओं के शीघ्र निष्पादन के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह, मनोज कुमार और आरडी धीमान, प्रधान सचिव के.के पंत, ओंकार चंद शर्मा और संजय कुंडू, सचिव रजनीश, डाॅ. आरएन बत्ता, अक्षय सूद, जीके श्रीवास्तव व अमिताभ अवस्थी तथा विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Jai Ram Thakur directed officers to review projects regularly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, chief minister jai ram thakur, ground breaking ceremony, projects, regular review instructions, proposed deadline, rising himachal global investors meet, section-118, himachal pradesh news, himachal news\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved