मंडी। हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र को तबाह करने पर ऊतारू हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ विपक्ष के 18 राजनीतिक दल एक साथ मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके हैं। मोदी सरकार सदन में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कौल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार से सवाल पूछा है कि वर्ष 2014 में जब मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण की थी उस वक्त अडानी की कंपनी दुनियां के अमीरों की सूची में 650 वें स्थान पर थी। उसके बाद अडानी दुनियां के पहले अमीर व्यक्ति कैसे बने। कौल सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ अगर कोई भी बोलता है तो सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों को उसके पीछे लगाकर परेशान किया जाता है।
कौल सिंह ने कहा कि जो भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल हो जाता है वह वाशिंग मशीन की तरह साफ और पवित्र हो जाता है। पूरे देश में कांग्रेस मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है, जब तक सत्ता की गद्दी से मोदी सरकार को हटा नहीं देते हैं तब तक कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है ।
राहुल गांधी बोले, 'नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है', दूसरी साइड ने नफरत का ठेका ले रखा
थाइलैंड में इजरायली रहें सावधान, गाइडलाइंस का पालन करें- मोसाद
भारत में रिटेल महंगाई दर अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत रही
Daily Horoscope