• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अवैध शराब की 70 पेटियां पकड़ी, एक गिरफ्तार

Caught 70 bottles of illegal liquor, one arrested - Mandi News in Hindi

मंडी। नेशनल हाइवे व अन्य प्रमुख स्थानों से शराब के ठेकों के बंद हो जाने व जिले में कई जगह चल रहे भारी विरोध के चलते शराब की अवैध बिक्री व तस्करी तेज हो गई है। इस अवैध बिक्री व तस्करी पर आबकारी एवं कराधान विभाग व पुलिस ने कड़ी नजरें रखी हुई हैं। इसी के चलते बीती रात मंडी में गुटकर के पास लगाए गए नाके के दौरान आबकारी व कराधान विभाग की टीम ने मंडी पुलिस की मदद से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। आबकारी एवं कराधान अधिकारी शैलजा शर्मा ने बताया कि बीती आधी रात को लगभग सवा दो बजे जब उन्होंने सहायक प्रकाश चंद के साथ गुटकर में नाका लगा रखा था तो एक गाड़ी एचपी69-ए2082 को निरीक्षण के लिए रोका गया मगर चालक नाके को तोड़ कर भाग गया। इस पर उन्होंने मंडी पुलिस चौकी में फोन करके सूचना दी।

एएसआई कुलदीप प्रभारी पुलिस चौकी मंडी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस गाड़ी को शहर के प्रवेश द्वार पुलघराट के पास पकड़ लिया। उसी वक्त शैलजा शर्मा व सहायक प्रकाश चंद भी वहां पर पहुंच गए और जब गाड़ी को चेक किया तो उसमें 70 पेटी जिसमें ऊना नंबर 1 की 60 पेटी, मेकाडॉल की 2 पेटी तथा 8 पेटी ग्रीन लेबल की शराब थी। मौके पर गाड़ी के चालक सुरेश कुमार पुत्र बलदेव गांव पायसा तहसील डैहर जिला मंडी को दबोच लिया गया जबकि उसके साथ बैठा दूसरा अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। पुलिस ने शराब से भरी गाड़ी सहित सुरेश कुमार को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए आबकारी एवं कराधान अधिकारी शैलजा शर्मा ने बताया कि शराब महंगी होने के कारण कुछ लोग इसकी अवैध रूप से तस्करी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की नाकेबंदी व छापेमारी जारी रहेगी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Caught 70 bottles of illegal liquor, one arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: illegal liquor, wine botal, taxation department, mandi police, hindi news, himachal news in hindi, regional news in hindi, crime news in hindi, crime news, mandi news, mandi news in hindi, real time mandi city news, real time news, mandi news khas khabar, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved