• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर में बिलासपुर के 4621 लोगों ने कराई जांच, 2934 लोगों को दिए चश्मे

4621 people of Bilaspur got tested in two-day eye check-up camp, glasses were given to 2934 people - Himachal Bilaspur News in Hindi

बिलासपुर। केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की पहल- क्षेत्र में स्वस्थ रहें सबके नेत्र के तीसरे चरण में 11 जून को कंदरौर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में सुबह 7 बजे से ही क्षेत्र वासियों का अभूतपूर्व जमावड़ा देखा गया। नेत्र रोग विशेषज्ञों ने 4621 लोगों की आधुनिक मशीनों द्वारा जांच की और 2934 लोगों को नंबर वाले चश्मे निशुल्क बना कर दिए गए। 10 जून को झंडूता के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल मे 4311 की जांच और 2753 को नंबर के चश्मे बना कर दिए गए थे। शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जामवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक सुभाष ठाकुर, जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर और प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नीना कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस 2 दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 40 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम आई थी। शिविर में आए सभी क्षेत्रवासियों की विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञों ने जांच की और सभी को दवाई भी निशुल्क दी गई। नंबर के चश्मे भी हाथों-हाथ बना कर लोगों को दिए गए। जिन कुछ व्यक्तियों को विशेष चश्मों की आवश्यकता थी। उनके चश्मे दिल्ली में बनवाकर, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा, उनके घर-द्वार पर पहुंचाए जाएंगे। अनुराग ठाकुर ने शिविर में सुनिश्चित किया कि किसी को भी कोई परेशानी न हो और साथ में लोगों की समस्याएं भी सुनी।
मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित रहे हैं। विशाल नेत्र कैंप के माध्यम से क्षेत्रवासियों की सेवा की उनकी यह पहल सराहनीय है। इस से ना केवल लोगों के पैसों की बचत होगी बल्कि देश के विख्यात डाक्टरों से उनका समुचित इलाज भी होगा। उनके अनुभव का लाभ भी मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर लोकसभा विशेष है जहां राजनीति के साथ-साथ सेवा को बेहद प्रभावी ढंग से जोड़ दिया गया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, 14 अप्रैल 2018 को मेरे आग्रह पर प्रयास संस्था द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर 3 गाड़ियों के साथ अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत हुई थी। हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए Asptal- सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा आंदोलन है।
उन्होंने कहा, ये प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा जो 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के साथ शुरू की गई थी वो आज 32 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से हिमाचल प्रदेश मे बुनियादी स्वास्थ्य सुविधायों को जन जन तक पहुंचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस अभियान से सबसे ज्यादा लाभान्वित होने वाली हमारी महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक हैं। Asptal की 65% लाभार्थी महिलाएं हैं। Asptal ने महिलाओं के लिए रोजगार के नए साधन भी मुहैया कराये हैं। आज इसके 50% कर्मचारी महिला कर्मचारी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-4621 people of Bilaspur got tested in two-day eye check-up camp, glasses were given to 2934 people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bilaspur, union minister, hamirpur mp, anurag singh thakur, everyone\s eye to be healthy, third phase, swami vivekananda school, kandaur, free of cost, numbered spectacles, shiva gurukul international school, jhanduta, examined, number glasses, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, himachal bilaspur news, himachal bilaspur news in hindi, real time himachal bilaspur city news, real time news, himachal bilaspur news khas khabar, himachal bilaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved