हमीरपुर। जिले भर में 1 महीने पहले सोलर लाइटें तो लगाई गई, लेकिन बहुत सी जगह पर सैकड़ों लाइट अब खराब हो गई हैं । बार-बार कहने के बावजूद भी हिम उर्जा विभाग उन्हें ठीक नहीं कर रहा।
यह मुद्दा जिला परिषद की बैठक में सभी सदस्यों ने उठाया।
जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष नरेश कुमार, एडीएम जितेंद्र सांजटा भी मौजूद थे। सोलर लाइटों का मामला उठाते हुए अध्यक्ष बबली देवी के अलावा खारवाड वार्ड सदस्य रमन वर्मा, सुजानपुर से रणजीत सिंह, बड़सर से बीना देवी, धनेटा से संजय कुमार सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि सोलर लाइटों को लगाने का बजट 2021 में पंचायत को गया था। बहुत सी लाइटें अभी भी लगाई जानी थी। वह अभी तक भी नहीं लग पाई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अध्यक्ष बबली देवी ने कहा कि सभी पंचायतों में यह राशि गई है लेकिन प्रधानों और सचिवों की मनमानी के कारण प्रॉपर खर्च नहीं हो पा रहा। इसके अलावा वार्ड सदस्य राजकुमारी ने आपदा के समय भोरंज के एसडीएम से उनके वार्ड में जेसीबी की डिमांड की गई लेकिन अभी तक भी नहीं पहुंची इसको लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारियों की वहां शब्दावली का जिस तरह प्रयोग किया गया उसका वह विरोध करती है प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजा गया।
सदस्य बिना शर्मा ने मामला उठाते हुए कहा कि भलेटा भालत सिंचाई योजना में कर्मचारी के जाते ही अब वहां पेयजल सप्लाई बंद पड़ी हुई है लोगों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रहा। धनेटा वार्ड के सदस्य संजय सर ने मामला उठाया कि वहां जो डंगे लगाए जाने हैं। उनका कार्य जल्द से जल्द किया जाए ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग पूरी नहीं हो पाई।
जिला परिषद की बैठक में जल शक्ति विभाग से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था। वहां केवल सुपरिटेंडेंट आने के कारण मौके पर कई फैसले नहीं हो पाए। इसको लेकर कडा नोटिस लिया गया। सदस्य राजेश कुमार ने मामला उठाया की भारी बरसात के कारण ग्राम पंचायतों में सड़के खराब हुई थी विभाग बताए कि कितने-कितने घंटे तक जेसीबी द्वारा मरम्मत संबंधी कार्य किया गया। विभाग की ओर से कहा गया की जेसीबी के कार्य का आवंटन पंचायत स्तर पर नहीं किया जाता यह कार्य उप मंडल स्तर पर किया जाता है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope