हमीरपुर । धनेटा पंचायत के सराय गांव में शनिवार दोपहर एक टैम्पो ट्रैवलर के सड़क से नीचे की तरफ़ फिसल जाने से उसमें सवार पर्यटक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 6परिवारों ने जम्मू और हिमाचल में देवी दर्शन करने के लिए दो टेम्पो ट्रैव्लर जम्मू से किराए पर लिए थे। यह परिवार गत दिवस ज्वाला जी पहुंच गए थे। शनिवार सुबह ज्वाला जी में दर्शन कर नैनादेवी माता मंदिर के लिए हंसी ख़ुशी निकले थे, लेकिन शायद भाग्य को कुछ और मंजूर था। एक परिवार के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि धनेटा से दो किलोमीटर दूर सरायं के पास एक तीखे मोड़ पर ड्राइवर अपने वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे फिसल गई। वाहन में सवार एक महिला सुमन कुमारी(50) के क़रीब इस दुर्घटना में गंभीर घायल हो गई है, जबकि कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वाहन में सवार महिलाओं और बच्चों को चोटें पहुंचीं हैं, जिनका प्राथमिक उपचार धनेटा के सरकारी अस्पताल में किया गया। धनेटा अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर विशाल में बताया कि गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद घायल लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनका प्राथमिक उपचार अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope