हमीरपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय में एमएससी रसायन शास्त्र तृतीय समेस्टर की इशिता ठाकुर को शनिवार को केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।
प्राचार्य डा. प्रमोद सिंह पटियाल ने बीसीए पंचम समेस्टर के उदय कुमार को उपाध्यक्ष, बीए द्वितीय वर्ष की वैष्णवी को सचिव और बीकाम प्रथम वर्ष से अक्षित कुमार को को संयुक्त सचिव के पद की शपथ दिलाई गई।
कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में शगुन, साहिल, रचना, सानिया, मोनिका, पारूल, मुस्कान, इशा, ईशा ठाकुर, अनुज शर्मा, प्रियांशी, राहुल शर्मा, खुशबू, शैलजा, तनुज शर्मा, अवंतिका, त्रिवेणी, शुभम, वर्षा, श्रेया, अनु कुमारी, इशाली, दीक्षा चौहान, रमन कुमार, राखी, शिवानी शर्मा, प्रियंका, विपाशा, निकिता, सोनल, कार्तिक, अंजली, कोमल को उप प्राचार्य डा. विजय ठाकुर, डा. सतीश सोनी व प्रो. शशि शर्मा ने शपथ ग्रहण करवाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एनएसएस से रितुल शर्मा व अक्षय कुमार, एनसीसी से रूचि देवी व अंजुमन ठाकुर, रोवर एंड रेंजर्स से तनुज शर्मा व सुजाता ठाकुर, संस्कृति गतिविधियों से साक्षी चौहान व साक्षी शर्मा, खेल से ऋचा शर्मा, ईको क्लब से अदिती शर्मा, और रेड रिबन क्लब से रमन कुमार ने नए दायित्व की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. पटियाल ने कहा कि हिप्र विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार महाविद्यालय की सत्र 2023-24 की केंद्रीय छात्रसंघ का गठन मेरिट मनोनय के आधार पर किया गया।
उन्होंने कहाकि महाविद्यालय केंद्रीय छात्रसंघ के पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन के संचालन का अभिन्न अंग हैं और इसकी प्रगति में इनकी अहम भूमिका है। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि कॉलेज प्रशासन का विकासात्मक गतिविधियों में अपने सुझाव दें और छात्र समस्याओं के निराकरण का सशक्त माध्यम बनें।
इस मौके पर प्रो. गड़का राम, प्रो. नीलम गुलेरिया, डा. जी सी राणा, डा. संजय कानगो, प्रो. प्रकाश ठाकुर, डा. उत्तम कुमार, डा. पवन वर्मा, प्रो. एनडी खन्ना, प्रो. सौरभ सूद, डा. पुष्पेंद्र, प्रो. सुरेंद्र ठाकुर, प्रो. अमित शर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope