• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इशिता बनी हमीरपुर कॉलेज केंद्रीय छात्रसंघ की अध्यक्ष

Ishita becomes president of Hamirpur College Central Students Union - Hamirpur News in Hindi

हमीरपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोष स्मारक राजकीय महाविद्यालय में एमएससी रसायन शास्त्र तृतीय समेस्टर की इशिता ठाकुर को शनिवार को केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डा. प्रमोद सिंह पटियाल ने बीसीए पंचम समेस्टर के उदय कुमार को उपाध्यक्ष, बीए द्वितीय वर्ष की वैष्णवी को सचिव और बीकाम प्रथम वर्ष से अक्षित कुमार को को संयुक्त सचिव के पद की शपथ दिलाई गई। कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में शगुन, साहिल, रचना, सानिया, मोनिका, पारूल, मुस्कान, इशा, ईशा ठाकुर, अनुज शर्मा, प्रियांशी, राहुल शर्मा, खुशबू, शैलजा, तनुज शर्मा, अवंतिका, त्रिवेणी, शुभम, वर्षा, श्रेया, अनु कुमारी, इशाली, दीक्षा चौहान, रमन कुमार, राखी, शिवानी शर्मा, प्रियंका, विपाशा, निकिता, सोनल, कार्तिक, अंजली, कोमल को उप प्राचार्य डा. विजय ठाकुर, डा. सतीश सोनी व प्रो. शशि शर्मा ने शपथ ग्रहण करवाई।
एनएसएस से रितुल शर्मा व अक्षय कुमार, एनसीसी से रूचि देवी व अंजुमन ठाकुर, रोवर एंड रेंजर्स से तनुज शर्मा व सुजाता ठाकुर, संस्कृति गतिविधियों से साक्षी चौहान व साक्षी शर्मा, खेल से ऋचा शर्मा, ईको क्लब से अदिती शर्मा, और रेड रिबन क्लब से रमन कुमार ने नए दायित्व की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. पटियाल ने कहा कि हिप्र विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार महाविद्यालय की सत्र 2023-24 की केंद्रीय छात्रसंघ का गठन मेरिट मनोनय के आधार पर किया गया।
उन्होंने कहाकि महाविद्यालय केंद्रीय छात्रसंघ के पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन के संचालन का अभिन्न अंग हैं और इसकी प्रगति में इनकी अहम भूमिका है। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि कॉलेज प्रशासन का विकासात्मक गतिविधियों में अपने सुझाव दें और छात्र समस्याओं के निराकरण का सशक्त माध्यम बनें।
इस मौके पर प्रो. गड़का राम, प्रो. नीलम गुलेरिया, डा. जी सी राणा, डा. संजय कानगो, प्रो. प्रकाश ठाकुर, डा. उत्तम कुमार, डा. पवन वर्मा, प्रो. एनडी खन्ना, प्रो. सौरभ सूद, डा. पुष्पेंद्र, प्रो. सुरेंद्र ठाकुर, प्रो. अमित शर्मा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ishita becomes president of Hamirpur College Central Students Union
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, ishita thakur, msc chemistry, netaji subhash chandra bose memorial government college, central students union president, dr pramod singh patial, uday kumar, bca, vaishnavi, ba, akshit kumar, bcom, vice president, secretary, joint secretary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved