हमीरपुर। हमीरपुर में नए बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। भूमि पूजन के बाद निर्माण स्थल पर मशीनरी पहुंचने लगी है। विद्युत व्यवस्था को अमलीजामा पहनाया गया है। जिस ठेकेदार को यह निर्माण कार्य आवंटित हुआ है। उसने अब यहां मुकम्मल तौर पर डेरा डाल दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह कार्य डेढ़ साल में मुकम्मल होना है और चार दिन पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने इस का शिलान्यास किया था। बाईपास के पास यह बस अड्डा तैयार होगा। पिछले 15 सालों से यह निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर हिचकोले खाता रहा है।
करीब 73 कनाल भूमि में यह 6 मंजिला निर्माण होगा। जिसमें निजी वाहनों की पार्किंग के अलावा निगम की बसों को खड़ा करने के लिए भी अलग से का प्रावधान किया गया है।
सुंदरनगर की एक कंपनी को यह काम सौंपा गया है और 37 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया जाएगा। 4 करोड़ अलग से बाद में बिजली की व्यवस्था पर खर्च होगा।
निगम के अधिकारियों ने सोमवार को संबंधित साइट पर पहुंचकर निर्माण शुरू होने का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope