• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नादौन को मिलेगा अब 24 घंटे पानी, गर्मियों से पहले तैयार होगी नई स्कीम : मुख्यमंत्री

Nadaun will get 24 hours water now, the new scheme will be ready before summer: Chief Minister - Hamirpur News in Hindi

-44.46 करोड़ की पेयजल परियोजना में होगा अत्याधुनिक यूवी फिल्टर तकनीक का इस्तेमाल
-नादौन को मिलेगा 24 घंटे पानी, गर्मियों से पहले तैयार होगी नई स्कीम

हमीरपुर।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए चार विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। उन्होंने नादौन शहर के लिए चौबीस घंटे पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 44.66 करोड़ से बनने वाली परियोजना का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना का निर्माण कार्य इसी वर्ष गर्मियों से पहले पूरा कर लिया जाएगा, जिससे नगर पंचायत नादौन के सभी सात वार्डों के निवासियों को चौबीस घंटे पेयजल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा अवतार और दूसरे इलाकों में भी इस योजना का पानी मिलेगा। योजना में अत्याधुनिक यूवी फिल्टर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

सुक्खू ने 43.06 करोड़ रुपए की लागत से नादौन में बनने वाले हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल का शिलान्यास भी किया, जिसे जुलाई 2025 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह होटल पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सीएम ने गगाल में 6.54 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह तथा जलाड़ी में 14.02 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मॉडल करियर एवं स्किल सेंटर की आधारशिला भी रखी। स्किल सेंटर जून, 2025 तक बनकर तैयार कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद बलडूहक में भी लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने वहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क से संबंधित उनकी जितनी भी समस्याएं आई हैं, उनका हल किया जाएगा। लोगों की सारी मांगों पर वे शिमला पहुंचकर अध्ययन करेंगे। निश्चित रूप से सभी सड़कों को अच्छे तरीके से पक्का करेंगे। स्कूल की जमीन के मामले को लेकर भी उन्होंने कहा कि इसके डिस्प्यूट को हल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए भी सरकार ने अब नीति बदल दी है। पंचायतों में जो प्रोजेक्ट लोग लगाएंगे, उनमें उनका केवल 10 फीसदी हिस्सा लगेगा। बाकी का पैसा सरकार उपलब्ध करवाएगी।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सेरा विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।
विधायक संजय रत्न, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, राज्य कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, नादौन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, उपायुक्त हेमराज बैरवा, हिमाचल कौशल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nadaun will get 24 hours water now, the new scheme will be ready before summer: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, chief minister thakur sukhwinder singh sukhu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hamirpur news, hamirpur news in hindi, real time hamirpur city news, real time news, hamirpur news khas khabar, hamirpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved