-दुकानदारों ने लोगों के बैठने के स्थान पर रखा था अपना सामान, पुलिस दल सहित पहुंची टीम
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमीरपुर। यहां जिला मुख्यालय पर बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने बनाई गई वर्षा शालिका के भीतर और आसपास दुकानदारों के अतिक्रमण को नगर परिषद की टीम ने हटाया और वहां रखा गया सामान जब्त कर लिया। टीम के साथ पुलिस बल भी तैनात था। लोगों की सुविधा के लिए इस वर्षा शालिका को बनाया गया है।
लेकिन यहां अक्सर दुकानदारों की ओर से सामान रखे जाने और गंदगी फैली रहने से लोगों को बैठने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थान पर यह पहली कार्रवाई नहीं है काफी समय पहले भी यहां अतिक्रमण की जद में आने वाले दुकानदारों के छज्जे तोड़ने से लेकर समान को जब्त किया गया था लेकिन फिर भी यहां लोगों की सुविधा के लिए यह वर्षा शालिका अतिक्रमण और गंदगी से अक्सर भरी रही।
इसके साथ नगर परिषद की ओर से एक शौचालय भी बनाया गया है लेकिन यहां अक्सर दुकानदारों का सामान पड़ा रहने से वहां लोगों को जाने में भारी सुविधा उठानी पड़ती थी।
इस वर्षा शालिक के बाहर एक लोहे की सीढ़ी भी बनी हुई थी जिसे नगर परिषद की टीम ने दुकानदार को जल्द से जल्द हटाने के दिशा निर्देश दिए। यहां पर रेहडी फड़ी धारक भी अपना सामान अक्सर रखते रहे हैं।
यहां दुकानदारों की ओर से एक बड़ी लोहे की अलमारी भी रखी गई थी जिसे हटाया गया। नगर परिषद की टीम में एसडीओ अश्विनी कुमार, राजेंद्र सिंह और कर्मचारी जबकि पुलिस बल में एएसआई पंकज शर्मा, राकेश कुमार और कांस्टेबल शामिल थे।
हटाया गया वाटर कूलर
लोगों की ओर से दान किया गया वाटर कूलर यहां हेडपंप के साथ ही स्थापित किया गया था उसे भी नगर परिषद की टीम ने हटा दिया। हालांकि टीम ने लोगों को आश्वासन दिया है कि इस वाटर कूलर को इस वर्षा शालिका के साथ ही उचित स्थान पर फिर से स्थापित कर दिया जाएगा और यहां जो शौचालय बनाए गए हैं। उसमें महिला और पुरुष को अलग-अलग किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि यहां कब तक इस कार्रवाई के बाद सुविधाएं व्यवस्थित हो पाती हैं और कितने दिन तक यहां अतिक्रमण का कब्जा नहीं होता है।
वर्षा शालिक का लोगों को पूरा फायदा मिले इसके लिए और यहां अतिक्रमण भी ना हो इसके लिए यह कार्यवाही की गई है। कानून व्यवस्था भी बनी रहे इसके लिए पुलिस विभाग का सहयोग लिया गया। जिन दुकानदारों ने वर्षा शालिका में सामान रखा था उसे हटा दिया गया है। सीढ़ी को भी हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा यहां एक और शौचालय बनाया जाएगा और वाटर कूलर को उचित स्थान पर अतिशीघ्र रख दिया जाएगा। कुछ सामान को जब्त कर लिया गया है। यहां रेहडी-फड़ी धारक और दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दे दी गई है कि वह यहां अनावश्यक गंदगी ने फैलाई और यहां सामान भी ना रखें।
वर्षा शालिक का लोगों को पूरा फायदा मिले इसके लिए और यहां अतिक्रमण भी ना हो इसके लिए यह कार्यवाही की गई है। कानून व्यवस्था भी बनी रहे इसके लिए पुलिस विभाग का सहयोग लिया गया। जिन दुकानदारों ने वर्षा शालिका में सामान रखा था उसे हटा दिया गया है सीढ़ी को भी हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा यहां एक और शौचालय बनाया जाएगा और वाटर कूलर को उचित स्थान पर अतिशीघ्र रख दिया जाएगा। कुछ सामान को जब्त कर लिया गया है। यहां रेहडी-फड़ी धारक और दुकानदारों को भी कड़ी हिदायत दे दी गई है कि वह यहां अनावश्यक गंदगी ने फैलाई और यहां सामान भी ना रखें।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope