धर्मशाला। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई, पर जैसे ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सांसद अनुराग ठाकुर के कहने पर केंद्र ने स्वां तटीकरण का पैसा रोक लिया और इस पर राजनीति हो रही है। एम्स को लटकाया गया सेंट्रल यूनिवर्सिटी मामला लटक गया है। इस पर सदन गरमा गया। इस दौरान सता पक्ष व विपक्ष में खूब बहस हुई। अग्निहोत्री व बीजेपी विधायक राकेश पठानिया के बीच तीख़ी नोकझोंक भी हो गई। अग्निहोत्री ने इतना तक कह दिया कि कांगड़ा में आए हैं तो आपकी बदमाशी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामला बढता देख विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और कहा कि विपक्ष के नेता तटीकरण के सवाल पर ही कायम रहें। इस गहमागहमी के बीच चुनावी परिणामो पर भी कांग्रेस नेता ने चुटकी ली और कहा कि बीजेपी राज्यों से जा रही है मंत्री उत्तर तो सही दें। इस पर सीएम जयराम ठाकुर को दख़ल देना पड़ा। सीएम ने कहा कि कई वर्षों के बाद कांग्रेस के लिए अच्छा दिन आया है, यहां तथ्य सहित जवाब दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके इस तरह की बहस व राजनीति सही नही है।
बसों की खरीद मामले में नाराज रहे भाजपा विधायक पठानिया
नूरपुर से भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से पूछा कि पिछले पांच साल में कितने बसें खऱीदी गई इसके लिए कितना लोन लिया गया। इसका ब्याज कितना दिया जा रहा है। बसों की क्वालिटी व एवरेज कितनी है। परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर के जवाब से असंतुष्ट राकेश पठानिया ने कहा कि बसों की क़्वालिटी अच्छी नहीं है, गियर फंसते है एवरेज भी बहुत कम है। कई बसें खड़ी है। इस पर गोविन्द ठाकुर ने कहा कि जो बसें खरीदी गई ये बसे हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से सही नहीं थी। 325 बसों में से 140 चला दी है जबकि 185 अभी भी खड़ी है।
अगर कांग्रेस की सरकार होती तो सबसे पहला टीका गांधी परिवार को लगता : बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया
विपक्ष के हंगामें के बीच सरकार ने पास कराया बजट, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोर्टिस अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली
Daily Horoscope