• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला का करीबी रिश्तेदार ही निकला हत्यारा, सीआईए ने किया गिरफ्तार

Womans close relative turned out to be the killer, CIA arrested - Yamunanagar News in Hindi

यमुना नगर। साढोरा के रसूलपुर में 6 मई को हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। महिला का करीबी रिश्तेदार ही महिला का हत्यारा निकला। सीआईए टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी मोहित हांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान मंगाराम उर्फ साहिल के रूप में हुई है, जो मुगल वाली का रहने वाला है। गत 6 मई को साडोरा के रसूलपुर में एक दुकान के पीछे झाड़ियों में एक महिला की लाश मिली थी। इसके बाद उसकी पहचान वर्षा के रूप में हुई।
मृतक महिला के भाई परमजीत ने इस मामले में मोनू राणा और रेखा नाम की महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके साथ ये महिला तलाक के बाद लिव इन रिलेशन में रह रही थी। पुलिस ने महिला के भाई के शिकायत के बाद इन दोनों को मामले में नामजद किया। लेकिन, जब पूछताछ की तो उनका कोई रोल नहीं पाया गया। बल्कि महिला का करीबी रिश्तेदार मंगाराम उर्फ साहिल ही महिला का हत्यारा निकला। जिसके साथ महिला के बेहद करीबी संबंध थे। उस रात महिला ने उसे रसूलपुर में बुलाया था और उसके साथ बाइक पर बैठ गई थी। इस दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद मंगाराम ने उसे गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। झाड़ियों में उसकी लाश को छुपा दिया ताकि किसी को पता ना लग पाए।
जानकारी के अनुसार वर्षा नाम की महिला की शादी शीशपाल नाम के व्यक्ति से 2010 में हुई थी और 2022 में उनका तलाक हो गया था। पुलिस अब पकड़े गए हत्यारोपी मंगाराम को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि मंगाराम ने ही इसकी हत्या की है। मंगाराम कि कुछ समय पहले ही शादी हुई है। पुलिस अब यह पता लगाएगी कि आखिर हत्या के पीछे की क्या वजह है। क्या वर्षा और मंगाराम के संबंध मंगाराम के वैवाहिक जीवन में खलल डाल रहे थे या कोई और वजह थी। जिसकी वजह से मंगाराम ने वर्षा की हत्या की। फिलहाल जांच के बाद ही इस बात से पर्दा उठ पाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Womans close relative turned out to be the killer, CIA arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yamuna nagar, police, murder, woman, rasulpur, sadhora, close relative, killer, cia team, arrested, accused, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, yamunanagar news, yamunanagar news in hindi, real time yamunanagar city news, real time news, yamunanagar news khas khabar, yamunanagar news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved