यमुनानगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज यमुनानगर के हिंदू समाज ने सड़कों पर उतरकर जोरदार रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय पहुंचकर सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यमुनानगर में आज हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। बड़ी संख्या में लोग अनाज मंडी के बाहर इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदर्शन की शुरुआत की। इसके बाद संत समाज के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय तक रैली निकाली।
प्रदर्शन के दौरान हिंदू समाज ने धार्मिक भजनों और नारों के माध्यम से अपना रोष प्रकट किया। "जय श्री राम" और "भारत माता की जय" के नारों से शहर गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों ने "हिंदुओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" जैसे नारे भी लगाए, जो उनके गहरे आक्रोश को व्यक्त कर रहे थे।
लघु सचिवालय पहुंचने पर हिंदू समाज ने संत समाज के नेतृत्व में पहले राम कीर्तन किया। इसके बाद जिला पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के नाम एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार से तुरंत कार्रवाई की अपील की गई।
जिला पुलिस कप्तान ने मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ। हिंदू समाज ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं : CM योगी
दिल्ली चुनाव :शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया, बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा
2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य के लिए युवाओं को सशक्त बनाने का मिशन : राजनाथ सिंह
Daily Horoscope