सोनीपत। बीजेपी पार्टी में एक नई बगावत की खबर सामने आई है। गन्नौर से पार्टी के प्रमुख नेता देवेंद्र कादयान ने टिकट कटने के बाद पार्टी को अलविदा कह दिया है और आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। देवेंद्र कादयान ने फेसबुक पर लाइव आकर पार्टी को इस्तीफा देने की घोषणा की और देवेंद्र कौशिक पर तीखा हमला किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देवेंद्र कादयान ने बिना नाम लिए देवेंद्र कौशिक पर जमकर भड़ास निकाली और उन्हें 100 करोड़ रुपए वाला नेता बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली को हराने का काम भी देवेंद्र कौशिक ने किया था। इसके साथ ही कादयान ने प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली पर भी तीखा हमला किया और सवाल उठाया कि वे अब किस मुंह से लोकसभा में वोट मांगेंगे, खासकर जब वे पहले सड़क पर खड़े होकर और करोड़ों रुपए खर्च करके प्रदेश अध्यक्ष को हार चुके थे।
12 तारीख को देवेंद्र कादयान ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन की भी घोषणा की है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पार्टी द्वारा चरित्रहीन लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया है।
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope