• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोवंश को शेड निर्माण के लिए 70 लाख रुपए दिए जाएंगे : मुख्यमंत्री

Rs 70 lakh will be given to cattle for construction of shed: Chief Minister - Sonipat News in Hindi

सोनीपत। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव सिसाना की गौशाला में आयोजित 121वें वार्षिक उत्सव में बोलते हुए कहा कि गौ सेवा हमारी सबसे प्राचीन संस्कृतियों में से एक है। जिसका वर्णन इतिहास में भी मिलता है। यही नहीं गौ माता का वर्णन भगवान श्रीकृष्ण के समय में भी मिलता है जब भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाने के समय में गौ माता का अभिषेक करवाया था और उसी दिन को गोपाष्टमी के दिन के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने इस मौके पर सिसाना गौशाला को इसी साल में 51 लाख रुपए बतौर अनुदान देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में भी 42 लाख रुपए इस गौशाला को अनुदान राशि के रूप में दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस गौशाला में 7 हजार तक गोवंश के लिए यथावत अनुदान दिया जाएगा। 7 हजार से ऊपर के 1 हजार गोवंश के लिए सिसाना में ही 16 एकड़ में स्थापित शेड के लिए 70 लाख रुपए भी गौशाला को दिए जाएंगे। यही नहीं गौ सेवा आयोग की ओर से 25 एकड़ में अनुसंधान केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। जिसमें देशी नस्ल की गाय की प्रजाति को आगे बढ़ाने, गौ मूत्र और गोबर इत्यादि पर शोध केंद्र बनाया जाएगा। गौशाला समिति की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पगड़ी और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिसाना गौशाला में गायों को ग्रास खिलाकर उनकी सेवा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि गाय का दूध हम सबके लिए बहुत ही लाभकारी है। उन्होंने सिसाना गांव की गौशाला की प्रशंसा करते हुए कहाकि इस गौशाला को 1902 में पंडित हरनाथ ने स्थापित किया था। साल 1978 में 61 गांवों की पंचायतों ने इस गौशाला को चलाने के लिए अपना योगदान दिया। यही नहीं सरकारी अनुदान भी इस गौशाला को कई बार दिया जा चुका है।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह अपनी गौशालाओं में गौवंश का पूरा लेखा-जोखा रखें ताकि उसी आधार पर अनुदान भी सरकार दे सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 2014-15 में 215 गौशालाएं थी जो कि अब बढ़कर 649 हो गई है। उन्होंने कहा कि जो पशुधन सड़कों पर है सभी गौशालाएं उन्हें लेने के लिए आगे आए क्योंकि इससे दुर्घटना भी होती है और कई बार जान भी चली जाती है। इसके लिए प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी।
प्रदेश सरकार ने गोचरण की जमीन पर नई संस्थाओं को गौशालाएं खोलने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए सरकार पर्याप्त धन इत्यादि भी देगी और यदि कोई पुरानी गौशाला विस्तारीकरण के तहत आगे बढ़ना चाहती है तो उसे भी पर्याप्त रूप से अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि वर्तमान में गौशालाओं में लगभग साढे 35 हजार गौवंश हैं।
इसी तरह सिसाना गौशाला ने भी एक हजार अतिरिक्त बाहरी गौवंश को रखने की सहमति दी है। इसके अलावा भी यदि बाहरी गोवंश को गौशाला में रखा जाएगा तो उसके लिए भी विशेष रूप से ग्रांट जारी की जाएगी। उन्होंने सोनीपत की सभी गौशालाओं को आह्वान किया कि वह बाहरी गौवंश को रखने के लिए एक समिति बनाएं। सरकार इसमें पूरी मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने बिजली के बिल को भी ₹2 प्रति यूनिट किया है जो कि पहले ₹8 प्रति यूनिट था। उन्होंने गौशालाओं को आह्वान किया कि वह अपने यहां दूध,गोमूत्र, गोबर इत्यादि से संबंधित इंडस्ट्री भी लगाने का प्रयास करें। उनसे बने उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार आगे आएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rs 70 lakh will be given to cattle for construction of shed: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonipat, 121st annual festival, cowshed, village sisana, chief minister manohar lal, cow service, ancient culture, history, mother cow, lord shri krishna, govardhan mountain, gopashtami, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sonipat news, sonipat news in hindi, real time sonipat city news, real time news, sonipat news khas khabar, sonipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved