• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आपसी लड़ाई में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही: गौरव गौतम

Congress is not able to play the role of opposition in internal fighting: Gaurav Gautam - Sonipat News in Hindi

सोनीपत । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर सोनीपत के लघु सचिवालय में बुधवार को जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।
सुशासन दिवस के मौके पर भाजपा नेता गौरव गौतम ने कहा कि सरकार की नीतियों को हर आदमी तक पहुंचाना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर कटाक्ष किया। उनका कहना है कि कांग्रेस के समय ही भीमराव अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान अपमान हुआ है। आपसी लड़ाई में कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा ने भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का कार्य किया है। कांग्रेस ने संविधान और भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस झूठ और फरेब की राजनीति करना चाहती है। कांग्रेस में उदयभान और प्रभारी दीपक बावरिया के विवाद पर गौतम ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है, लेकिन कांग्रेस आपसी लड़ाई में विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है।

वहीं, किसान आंदोलन पर गौरव गौतम ने कहा कि किसानों का सबसे ज्यादा सम्मान हरियाणा की भाजपा सरकार ने किया है। खिलाड़ियों का सम्मान भी भाजपा पार्टी ने किया है। कांग्रेस ने खिलाड़ियों पर 48 करोड़ खर्च किए, तो वहीं भाजपा ने 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की नीतियां आम आदमी के हक में बनाई गई हैं। सभी सुविधाओं और सरकारी नीतियों को हर व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। सुशासन दिवस इसी का एक परिणाम है और जो अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता देता है उसे भी सम्मानित किया जाता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress is not able to play the role of opposition in internal fighting: Gaurav Gautam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gaurav gautam, congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sonipat news, sonipat news in hindi, real time sonipat city news, real time news, sonipat news khas khabar, sonipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved