सिरसा। रेप केस में जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में सर्च अभियान चल रहा है। माना जा रहा है कि डेरे के इस आश्रम में कई राज दफन हैं। इन सारे राजों से आज पर्दा उठने वाला है। 5000 जवान डेरा सच्चा सौदा के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं। खुदाई के लिए जेसीबी मशीनें भी मंगाई गई हैं। इस पूरे सर्च अभियान की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वहीं सर्च अभियान से पहले डेरा ने आश्रम की जमीन के नीचे कंकाल होने की बात स्विकार की है। कहा जाता है कि गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बोलने वालों को मारकर उनके शवों को डेरा सच्चा सौदा परिसर के अंदर ही जमीन में दफना दिया जाता था
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेरे की जमीन में दफन हैं लाशें:
ज्ञातव्य हैं कि आशंका जताई जा रही है कि डेरे में लोगों को मारकर उनकी लाशें जमीन में दफन कर दी गई थीं। ऐसे में वहां से अस्थियां मिल सकती है। इसी बीच डेरे के अखबार सच कहूं ने इस पर सफाई पेश की है। साथ ही उसने स्विकार किया है कि डेरे में लाशें दबी हैं। डेरा के अखबार ने सफाई देते हुए लिखा है कि डेरा परिसर में खुदाई के दौरान दबी हुई हड्डियां और अस्थियां मिल सकती हैं, क्योंकि गुरमीत राम रहीम अपने अनुयायियों को अस्थियों को नदियों में बहाने से रोका करता था और कहा करता था कि अस्थियों का विसर्जन करने से प्रदूषण फैलता है और नदियों में गंदगी होती है। अखबार ने लिखा है कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी डेरा परिसर में एक निर्धारित जगह पर अस्थियों को जमीन में दबा दिया करते थे।
सच्चाई आएगी सामने:
पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से नहीं संभाला : राहुल गांधी
कांग्रेस सत्ता में नहीं होने पर वोटों के लिए SC-ST की हितैषी बन जाती है : मायावती
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, ऑटो और पीएसयू बैंक शेयर फिसले
Daily Horoscope