सिरसा। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला का लाभ उठाने के लिए सिरसा से विशेष रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सिरसा से गुड़गांव होते हुए दिल्ली के रास्ते प्रयागराज तक पहुंचेगी, और करीब 15 घंटे के सफर के बाद वहां पहुंचेगी। बस की शुरुआत सिरसा रोडवेज डिपो के ट्रेफिक मैनेजर सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिरसा से प्रयागराज जाने वाली इस बस में यात्रा करने के लिए प्रत्येक सवारी को 1234 रुपये किराया देना होगा। इस पहले दिन बस में कुल 9 सवारियां थीं, जो अपनी यात्रा से खुश और आभारी थीं। उनका कहना था कि इस बस सेवा के शुरू होने से उनकी महाकुंभ में स्नान करने की इच्छा पूरी हो सकेगी।
रोडवेज के ट्रेफिक मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया कि एसीएस महोद्य के निर्देश पर प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों से प्रयागराज के लिए बसें रवाना की जा रही हैं। सिरसा से यह बस फतेहाबाद, हिसार, महम, बेरी होते हुए गुड़गांव पहुंचेगी, और फिर दिल्ली के रास्ते प्रयागराज जाएगी।
पहले दिन सिरसा से बस में केवल 9 सवारियां थीं, लेकिन आगामी दिनों में इस बस सेवा का अधिक लाभ लिया जाएगा, और अधिक सवारियां इस यात्रा का हिस्सा बनेंगी।
यात्रियों ने रोडवेज प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विशेष बस सेवा से वे महाकुंभ में स्नान के अवसर का लाभ उठा सकेंगे, जो उनके लिए धार्मिक दृष्टि से एक बड़ा अवसर है।
पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope