• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मैरिट पर हुईं भर्तियां, किसी ने एक रुपया भी लिया हो तो 24 घंटे में उसे कर दूंगा पारः मुख्यमंत्री

Recruitment done on merit, even if someone has taken a rupee, I will pass it on in 24 hours: Chief Minister - Sirsa News in Hindi

सिरसा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि पिछले साढ़े आठ वर्षों के दौरान सरकार ने अंत्योदय की भावना से काम किया है। उनका प्रयास रहा कि जरूरतमंदों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए ताकि वह स्वाभिमान के साथ अपना माथा ऊंचा और सीना चौड़ा करके चल सके। उन्होंने सिरसा के कालांवाली में स्थानीय निवासियों के साथ जन संवाद कार्यक्रम में यह बात कही।
मनोहर लाल ने क्षेत्रवासियों से पूछा कि पिछले साढ़े आठ वर्ष के कार्यकाल में सरकार के कौन से कार्य बेहतर लगे। मेरिट पर भर्ती, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अपने आप बीपीएल कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलने की लोगों ने प्रशंसा की। मेरिट पर भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री ने पूछा कि अगर वर्तमान सरकार में किसी ने नौकरी के लिए एक भी रुपया लिया हो तो बताओ तो उसको मैं 24 घंटे के भीतर पार कर दूंगा।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में पहुंचे क्षेत्रवासियों की सिलसिलेवार मांग सुनी। उन्होंने लिखित शिकायतों को मंच पर मंगवाया और एक-एक कर उनके समाधान के निर्देश भी दिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने कालांवाली में लाइब्रेरी खोलने की मांग रखी। ताकि युवाओं को नशाखोरी व अन्य बुराइयों से बचाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने गांव कालांवाली में तुरंत ई-लाइब्रेरी खोलने की मांग को स्वीकार कर किया।
इसी तरह जलालआना के एक व्यक्ति ने बस सेवा न होने से ग्रामीणों को हो रही असुविधा से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने तुरंत जीएम रोडवेज को जलालआना से ओढ़ा तक सोमवार से बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा का जिक्र करते हुए बताया कि 1.80 लाख रुपए से कम आजीविका वाले कालांवाली के 173 व्यक्तियों ने इस योजना के तहत अपना इलाज नि:शुल्क कराया। जिस पर सरकार ने 26 लाख एक हजार रुपए वहन किए। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सिरसा जिला में 48 हजार नए राशन कार्ड बने। जिनमें अकेले कालांवाली में 150 लोगों के बिना आवेदन के स्वत: ही राशन कार्ड बने। उन्होंने पीपीपी के माध्यम से अपने आप राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े लाभार्थियों के नाम भी लिए।
92 लाख रुपए से डाली जा रही पेयजल पाइप लाइनः
उन्होंने बताया कि कालांवाली में सिंचाई के तंत्र को बेहतर बनाने के लिए 23 करोड़ रुपए खर्च कर 20 खाले बनाए जा रहे हैं। इसी तरह 92 लाख रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति की लाइन डाली रही है। इसके साथ ही 9.5 एमएलडी क्षमता के एसटीपी लगाया गया है। उन्होंने एसटीपी से निकलने वाले पानी का सिंचाई में प्रयोग करने के लिए किसानों को प्रेरित किया। सरपंचों को उनकी विभिन्न मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। गांव भंभूर व तारुआना में स्कूल को अपग्रेड करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए। दो दिव्यांग व्यक्तियों नामत: दविंदर सिंह व भूरा सिंह को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल देने के भी आदेश दिए।
कालांवाली को नगर पालिका में शामिल में होना चाहिएः
जनसंवाद के दौरान लोगों की ओर से कालांवाली को नगर पालिका में शामिल करने की मांग की गई। इस पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को विकल्प दिया कि अगर वे सहमति देते हैं तो गांव वाले क्षेत्र में अगले 5 साल तक हाउस टैक्स की छूट मिलेगी। गांव की नवनिर्वाचित पंचायत के प्रतिनिधियों को उनके कार्यकाल तक विकास कार्यों में सहभागी रखा जाएगा।
इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, पूर्व विधायक बलकौर सिंह सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से डीसी पार्थ गुप्ता व एसपी उदय सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Recruitment done on merit, even if someone has taken a rupee, I will pass it on in 24 hours: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm manohar lal, antyodaya, self-employment, public interaction program, kalanwali, sirsa, haryana, jawahar yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved