सिरसा। सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के समर्थन में हरियाणा महिला कांग्रेस महासचिव व सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने चार गांवों हंजीरा, जमाल, बरासरी व कुताना में जन संपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से वोटों की अपील की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संतोष बैनीवाल ने कहा कि कुमारी सैलजा को सिरसा लोकसभा के सभी क्षेत्रों में अपार जनसमर्थन मिल रहा है और वे रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगी। अभियान के दौरान जनता ने भी कुमारी सैलजा को भारी वोटों से जीत का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से अपना विश्वास खो चुकी है और सरकार के नुमाइंदे बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन देश की जागरूक जनता इस बार इन जुमलेबाजों की चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आने वाली।
बैनीवाल ने कहा कि ये लड़ाई देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने की है और राजनीति को बदलने की है। बदलाव की व्यवस्था में आप सभी लोगों का साथ जरुरी है। 10 साल के कुशासन से तंग आ चुकी देश-प्रदेश की जनता को कांग्रेस के न्याय पत्र से पूरी आस है। उन्होंने कहा कि दल बदलने वाले लोग किसी का भला नहीं कर सकते। ये लोग चुनावों के समय आते हैं और जनता को बरगलाकर अपनी रोटिया सेककर 5 सालों तक नजर ही नहीं आते। अब ये जनता ने तय करना है कि उन्हें जनता के बीच रहने वाला नेता चाहिए या फिर इन जैसे नेता।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे 25 मई के दिन कांगे्रस के पक्ष में मतदान कर कुमारी सैलजा को विजयी बनाकर एक नई सुबह का आगाज करें। इस मौके पर उनके साथ अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जानिए, क्यों उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर लोगों को लिखना पड़ा खून से पत्र
REET-2025 : अगले साल फरवरी में होगी परीक्षा, अभ्यर्थी 1 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन
दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं की एंट्री से बैन हटाया, वीडियोग्राफी पर रोक
Daily Horoscope