• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गांव के तालाबों से निकलने वाली गाद को खाद के रूप में इस्तेमाल करें किसान: मनोहर लाल

Farmers should use silt coming out of village ponds as manure: Manohar Lal - Sirsa News in Hindi

सिरसा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा के गांव खैरेकां में शनिवार को ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहाकि ग्राम पंचायतें गांवों के तालाबों की सफाई करवाकर उनकी गाद बाहर निकालें। जो गाद तालाबों से निकलेगी, किसान उसे अपने खेत में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहाकि गांवों में 18 हजार तालाब हैं। इनकी सफाई पंचायतें अपने स्तर पर करवा सकती हैं। गांवों में सफाई व्यवस्था पंचायतें अपने स्तर पर देखें। इसमें ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। सरकार ने लोगों के लिए कई नीतियां बनाई हैं। लोगों को उका लाभ पहुंच रहा है या नहीं। यह जानने के लिए जनता से जनसंवाद किया जा रहा है।
खैरेकां का वाटर वर्क्स जल्द पूरा होगाः
मुख्यमंत्री ने कहाकि गांव खैरेकां में सवा दो करोड़ रुपए से बनाए जा रहे वॉटरवर्क्स के काम में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा करवाया जाएगा। खेतों में सिंचाई के लिए अबूदगढ डिस्ट्रीब्यूटरी व सुखचैन डिस्ट्रीब्यूटरी पर रिमॉडलिंग करवाया है। इससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने अपील की कि गांव खैरेकां का भूमि जल स्तर गिर रहा है। इसलिए, किसान पानी की बचत करें। सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को अपना कर खेती करें। बरसात में अपने बोरवेल के माध्यम से पानी को रिचार्ज भी कर सकते हैं।
गांव में दी जा रही है 24 घंटे बिजलीः
मनोहर लाल ने कहा कि गांव में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। जहां लाइन की दिक्कत है, उसे दुरुस्त करवाया जाएगा। प्रदेश के 6200 गांवों में से 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति हो रही है। जिन गांवों में शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई नहीं हो रही है। वहां शेड्यूल बना कर बिजली आपूर्ति की जाएगी ताकि किसान की फसल सिंचाई के बिना न रह पाए।
पीपीपी के तहत बनाए जा रहे राशन कार्डः
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ राशन कार्ड को जोड़ा गया है। जिन परिवारों ने अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाए हैं, वे इसे अवश्य बनवाएं। जनसंवाद में दो महिलाओं ने परिवार पहचान पत्र न बनने की बात रखी, इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त व एसडीएम को निर्देश दिए कि तीन दिन में परिवार पहचान पत्र बनाए जाएं। पहले गांव खैरेकां में 340 राशन कार्ड थे, जो राशन ले रहे थे। अब नई व्यवस्था के तहत हमारी सरकार ने 628 राशन कार्ड धारक योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
जन संवाद में मुख्यमंत्री ने आसपास के गांवों के सरपंचों से भी बातचीत की। कार्यक्रम में सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल और पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, गांव के सरपंच सुमन कुमार मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers should use silt coming out of village ponds as manure: Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, chief minister haryana, manohar lal, villagers, khairekan village, panchayats, ponds, silt, fertilizer, farmers, fields, jawahar yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved