रोहतक। पंचकुला के करण ठाकुर ने शनिवार को अपने घर पर कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने सुसाइड का कारण जानने की कोशिश की तो वे हैरान रह गए। करण के मोबाइल में ब्लू व्हेल गेम डाउनलोड था। उसके कमरे से कुछ डायग्राम भी मिले, जो आत्महत्या करने के अलग-अलग तरीके के थे। करण ने उनमें से फंदा लगाकर आत्महत्या करने को चुना था। सुसाइड से पहले करण ने रोहतक में अपने एक दोस्त को ब्लू व्हेल गेम की फाइनल स्टेज का लिंक भी फारवर्ड किया, लेकिन रोहतक पुलिस को पंचकुला पुलिस से समय रहते इनपुट मिलने के कारण उस छात्र की जान बच गई, वरना वह भी करण जैसा ही कदम उठा सकता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में रोहतक के एसपी पंकज नैन ने बताया कि जैसे ही पंचकूला के छात्र के कमरे की तलाशी ली गई तो उसके मोबाइल से लिंक फॉरवर्ड किया हुआ मिला, जो फाइनल स्टेज का था। यह लिंक रोहतक के गांधरा गांव के एक छात्र के पास भेजा गया था। समय रहते पुलिस उस छात्र तक पहुंची और बच्चे और उसके माता-पिता की काउंसिलिंग की। बच्चे के मोबाइल और लैपटॉप की जांच की जा रही है कि उसने भी कहीं आगे लिंक नहीं भेजा हो। छात्र ब्लू व्हेल गेम की चपेट में आया हुआ था। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। एसपी ने लोगों से भी अपील की कि अपने बच्चों पर ध्यान रखें और समय-समय पर उनकी काउंसिलिंग भी करें।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope