रोहतक। शहर में ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से शहर के व्यापारियों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इससे कारोबार ठप हो जाएगा। व्यापारी पहले से मंदी की मार झेल रहे हैं। यह बात पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष बतरा ने कही। वे शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्हाेंने इस प्रोजेक्ट को बिना जरूरत वाला बताया, क्योंकि पहले से शहर के चारों तरफ बाइपास निकाले गए हैं, जिससे शहर में यातायात प्रवेश ही नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने सरकार को नोटिस करके जवाब मांगने के लिए 21 अप्रैल निर्धारित की है।
यह सरकार के फायदे का प्रोजेक्ट है, नहीं बनने देंगे ऐलिवेटेड रोड
बतरा ने कहा कि ऐलिवेटेड रोड को किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे। यह रोड जनता के हित के लिए नहीं बल्कि सरकार के कुछ लोगों ने अपने फायदे को देखते हुए मंजूर कराया है। उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ सीबीआइ द्वारा केस दर्ज करने पर कहा कि सरकार ने हमेशा से ही विरोधियों को दबाने के लिए सीबीआइ का दुरुपयोग किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से रोहतक तक मेट्रो के लाने का सपना भी धूमिल हो जाएगा। भिवानी स्टैंड स्थित मस्जिद के पास ऐलिवेटेड रोड के पिलर खड़े होने के बाद वहां पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होगी क्योंकि यह चौक पहले ही संकरा है।
भाजपा गौशाला से दुर्गंध फैलाती है, हम इत्र से सुगंध....सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विवादित बयान
भारत-बांग्लादेश संबंध : पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखे पत्र में क्या कहा?
शाहजहांपुर: पिता ने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या की, बाद खुद को लगाई फांसी
Daily Horoscope