• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

50 हजार नौकरियों पर भंडारे का ऑफर नए मुख्यमंत्री को भी हैः जयहिन्द

Bhandares offer on 50 thousand jobs is also to the new Chief Minister: Jaihind - Rohtak News in Hindi

रोहतक। जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द ने बुधवार को रोहतक में कहा कि मनोहरलाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जन समस्याओं का निवारण करवाने के लिए जंग जारी रखी। मनोहरलाल के साढ़े 9 साल के कार्यकाल में सबसे ज़्यादा उन्होंने जन समस्याओं को लेकर आवाज़ उठाई, जिनमें से बहुत सी समस्याओं का खट्टर साहब ने समाधान भी किया। चाहे वह बुढ़ापा, विधवा, विकलांग पेंशन का मामला हो या फिर खिलाड़ियों के खेल कोटा खत्म होने की बात या पहरावर गांव में गोड़ संस्था की जमीन दिलाने की लड़ाई हो, या दलितों के घर गिरने से बचाने की बात। जयहिंद ने कहा कि निडर होकर हमने अपनी आवाज सरकार के सामने रखी। जिसके चलते सरकार को भी झुकना पड़ा और मनोहर लाल खट्टर को जन समस्याओं के समाधान के लिए आदेश जारी करने पड़े। अब मुख्यमंत्री पद का चेहरा भले ही बदल गया हो, लेकिन पद तो वही है। जिन 50 हजार सरकारी नौकरी भरने के लिए जो भंडारा करने का ऑफर हमने मनोहर लाल खट्टर को दिया था चूँकि अब वे मुख्यमंत्री नहीं है तो वही ऑफर अब नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए भी खुला है। चूंकि अब मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री नही है तो जो उन्होंने खिचड़ी खाने का न्योता हमें दिया था हम अब जरूर उनके पास खिचड़ी खाने के लिए जाएंगे। हम बनेंगे हारे के सहारे।
नवीन जयहिंद ने कहा कि वे नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हैं। लेकिन जनता के काम तो करने पड़ेंगे। उन्हें उम्मीद है कि वे इस ज़िम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। अगर मुख्यमंत्री नायब सैनी जनहित के काम करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे। लेकिन अगर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो नवीन जयहिंद जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी जंग जारी रखेगा।
मुख्यमंत्री पद पर कौन है यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान होनी ज़रूरी है। नवीन जयहिंद ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नायब सैनी को याद दिला देना चाहते हैं की कुछ दिन पहले जब मनोहरलाल खट्टर मुख्यमंत्री थे तो रोहतक में हमारी मुलाकात हुई थी जिसमे मैंने कुछ समस्याएं उनके सामने रखी थी जिनका सीएम रहते हुए मनोहरलाल ने जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया था। तो अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी अपील है कि उन समस्याओं को संज्ञान में लाए ओर जल्द से जल्द समाधान करवाए।
विज नाराज फूफा, दुष्यंत-बीजेपी की शादी नहीं बल्कि लिव-इन थाः
एक सवाल का जवाब देते हुए जयहिन्द ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को मैं व्यक्तिगत रूप जानता हूँ बाकी हम कभी उनके पास अपना खुद का कुछ काम लेकर नहीं गए बल्कि जब दलितों के घर गिरने वाले थे तो उन गांववासियों के साथ गए थे उनके पास समस्या लेकर। बाकी दुष्यंत चौटाला के लिए अच्छी राय तो दादा राजकुमार गौतम ही दे सकते हैं हम तो बस इतना ही कहेंगे कि यह तो होना ही था। यह सब लिव इन में रहने वाले मामले की तरह था न तो यह शादी थी और न ही तलाक था।
जयहिन्द ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के साथ कुछ बुरा नही हुआ अगर हुआ तै तो उनको वोट देने वालों के साथ हुआ है। जयहिन्द ने अनिल विज को नाराज फूफा बताते हुए कहा कि इस शादी में अनिल विज फूफा बने हुए है जो नाराज हैं। अब देखना यह है कि वे इन्हें मनाते है या नाराज ही रहने देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhandares offer on 50 thousand jobs is also to the new Chief Minister: Jaihind
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rohtak, jaihind sena chief, naveen jaihind, manohar lal khattar, chief minister, public problems, old age pension, widow pension, disability pension, sports quota, land of god sanstha, paharawar village, houses of dalits, demolition, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved