रोहतक। रोहतक में पुलिस और बदमाशो के बीच सुबह तीन बजे मुठभेड़ हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी दो बदमाश बाइक पर जींद बाईपास के आसपास है। इसी दौरान CIA 2 की टीम ने बाइक पर सवार दो लोगों को शक के आधार पर रोकने को कहा तो पुलिस को देख दोनों बाइक सवार तेजी से बाइक भगाते हुए जींद रोड के बाईपास से गोहाना रोड की तरफ बन रहे रोड की तरफ जाने लगे।
पुलिस ने इनका पीछा किया तो पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दिया।
पुलिस और बदमाशो के बीच 18 से 20 राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग में दो बदमाशो को गोली लगी है जिन्हें पुलिस ने काबू किया। इस फायरिंग में तीन पुलिस कर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण बाल बाल बचे। वहीं पुलिस की गाड़ी के फ्रंट शीशे पर गोली गली है।
घायल दोनों बदमाशो को रोहतक के पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। जहां पर बदमाशों की पहचान राहुल निवासी खरखोदा और जसबीर निवासी फ़हेतबाद के रूप में पहचान हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस मुठभेड़ में जसबीर को एक गोली छाती, एक गोली कंधे, एक गोली पेट, दो गोली पैर में लगी है वहीं साहिल को एक गोली छाती में चार गोलियां पैर में लगी है। दोनों बदमाशो की गंभीर हालत बनी हुई है।
पुलिस को इन बदमाशों की तलाश छ दिसम्बर को गांव डीग़ल के रहने वाले मंजीत फाइनेंसर की हत्या में थी। छ दिसंबर को मंजीत अपने चाचा के लड़के की शादी में गांव किलोई में भूमि गार्डन में बारात में आया हुआ था।
जब मंजीत अपने एक और साथी मनदीप के साथ टेबल पर खाना खा रहा था तो काली स्कॉर्पियो में आए तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में मंजीत ओर मनदीप को गोलियां लगी। मंजीत की सात आठ गोलियां लगने से मौत हो गई थी।
कुछ देर बाद मंजीत की हत्या की जिम्मेवारी हिमांशु गैंगस्टर ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर ली। मृतक मंजीत दिल्ली में फाइनेंस का काम करता है था वह लोगो को करोड़ो रुपए फाइनेंस पर देने का काम करता था मंजीत ने सौ करोड़ की कमेटी भी डाली हुई थी। मंजीत से हिमांशु गैंग द्वारा फिरौती मांगी थी।
मंजीत द्वारा फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी।
हिमांशु भाऊ USA में बैठक कर अपना गैंग इंडिया में चला रहा है। हिमांशु भाऊ रोहतक जिले के रिटोली का रहने वाला है। हिमांशु भाऊ पर कई राज्यों की पुलिस को तलाश है हरियाणा पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी रखा हुआ है। - खासखबर नेटवर्क
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope