रोहतक। हरियाणा की खट्टर सरकार का नया कमाल देखने को मिला है। जिसे नवीन जयहिंद ने उजागर करते हुए कहाकि दस्तावेजों में गड़बड़ी से 7 लाख से अधिक लोग दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
जय हिन्द सेना के कमांडर एडवोकेट मदन लाल ने गांव छारा की समस्या उठाई। जिसमें छारा निवासी माँ की उम्र 29 साल और उसके बेटे की उम्र 44 साल दर्शाई गई थी। वहीं बाला देवी की उम्र 64 साल होने के बाद भी पेंशन नहीं बनी। वहीं राजबाला पिछले 3 साल से विधवा पेंशन के लिए चक्कर काट रही है। दीपक और उसकी पत्नी भारती दोनों दिव्यांग हैं, लेकिन दीपक अपनी पत्नी व बेटे की पेंशन बनवाने के लिए अधिकारियों के धक्के खा रहे हैं। मंगलवार को दस्तावेजों की गड़बड़ी से पीड़ित नवीन जयहिंद से मिलने पहुंचे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयहिंद ने कहा कि अब वे सरकार और प्रशासन से लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। फैमिली आईडी, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड में हुई गड़बड़ी की वजह से प्रदेश के विकलंगो, बुजुर्गो, विधवा महिलाओं और आमजन को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जयहिन्द ने बताया कि हमारे मुख़्यमंत्री जी ने एक बुजुर्ग महिला को जवान करके कमाल कर दिया है। बुजुर्ग महिला सन्तोष को कागजों में 29 साल व उनके बेटे को 44 साल का दिखाया गया है। गौर करने योग्य बात यह है कि संतोष का बेटा अनिल गांव छारा से पंचायत का मेंबर भी है। अपनी उम्र ठीक करवाने के लिए पिछले ढाई साल से बुजुर्ग महिला सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है। लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नही हो रही।
जयहिन्द ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास एक सप्ताह का समय है अगर इन जल्द-से -जल्द इनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जयहिन्द सेना अपने तरीके से इन लोगो की समस्याओं का समाधान करवाएगी।
देश के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहे युवा, विश्व में हो रही भारतीय टैलेंट की तारीफ: पीएम मोदी
आतंकवाद और उसके 'मूल' के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
कनाडा : स्ट्रीट फेस्टिवल के लिए जुटी लोगों की भीड़ को कार ने कुचला, कम से कम नौ की मौत
Daily Horoscope