रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। एक तरफ स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के वादे किए थे। दूसरी तरफ बेखौफ बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग की, जिससे दहशत का माहौल कायम हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस घटना में दो युवकों को गोली लगी है। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव में बाइक सवार तीन आरोपियों ने दो युवकों पर गोली चला दी। दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
घायल युवक ने बताया कि घटना के वक्त वह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने आकर गोली चला दी।
नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि घायल हालत में गोकलगढ़ से दो लोग, यशपाल और सोनू आए हैं। दोनों को गन शॉट की इंजरी है। घायल युवकों ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग की।
--आईएएनएस
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope