• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पानीपत की इसराना सीट से टिकट मिलने पर कृष्ण लाल पंवार ने कहा- मेरे पास क्षेत्र की 36 बिरादरियों का साथ

On getting the ticket from Israna seat of Panipat, Krishan Lal Panwar said - I have the support of 36 communities of the area - Panipat News in Hindi

पानीपत। भाजपा के राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को राज्य की इसराना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 36 बिरादरियां उनके साथ हैं।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “इसराना विधानसभा से मुझे उम्मीदवार बनाने के लिए मैं केंद्रीय संगठन को बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं पिछले दो दिनों में 15 गांवों का दौरा कर चुका हूं। हर गांव में लोग भारी उत्साह से मेरा स्वागत कर रहे हैं। मेरे लिए क्षेत्र की 36 बिरादरियों का इतना उत्साह है कि लोग गाड़ियों से, मोटरसाइकिल से, ट्रैक्टर-ट्रॉली से मेरे साथ चलते हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव एकतरफा मेरे पक्ष में है।”

इसके अलावा इसराना विधानसभा से पति को टिकट नहीं मिलने पर भाजपा महिला मोर्चा की पानीपत जिलाध्यक्ष आशु शेरा के इस्तीफा देने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “पार्टी ने कई महीने पहले ही कोमल सैनी को जिलाध्यक्ष बना दिया था। संबंधित महिला के पास कोई पद नहीं था। इसके अलावा मैंने उनके पति को फोन करके यह भी कहा कि यदि संगठन आपको टिकट देता तो मैं आपका साथ देता, लेकिन यदि संगठन ने मुझे टिकट दिया है तो आप मेरे साथ काम कीजिए। इस पर उन्होंने मुझे जवाब दिया कि 'आप चुनाव लडें, मैं आपसे बाद में मिलूंगा।' ये उनके द्वारा बोले गए शब्द थे, क्या यह अच्छे शब्द थे? इसके अलावा वह कहते हैं कि ‘मनोहर लाल खट्टर संगठन को खत्म करने वाले शख्स हैं।’ उन्होंने संगठन के लिए साढ़े नौ साल काम किया है, क्या ऐसे शब्द उनके लिए उचित हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “कोई व्यक्ति इतने वरिष्ठ नेता के लिए ऐसे शब्द बोल सकता है, तो उसके लिए संगठन को ही विचार करना चाहिए। मनोहर लाल सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं। इसपर संगठन को ही फैसला लेना चाहिए।”
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On getting the ticket from Israna seat of Panipat, Krishan Lal Panwar said - I have the support of 36 communities of the area
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panipat, bjp, rajya sabha mp, krishan lal panwar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved