पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में शहरी स्थानीय निकायों के नव निर्वाचित महापौरों, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। उन्होंने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से विकास, पारदर्शिता और सुशासन के साथ काम करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की जनता विकास, पारदर्शिता और सुशासन चाहती है। उन्होंने प्रतिनिधियों से शहरों को समृद्ध, स्वच्छ, सुरक्षित, नशा मुक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने के लिए भी काम करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हाल ही में 2,00,500 करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया है, जिसका एक बड़ा हिस्सा शहरी स्थानीय निकायों के विकास पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहाकि बजट का एक-एक पैसा जनता की भलाई और विकास कार्यों पर खर्च हो।
उन्होंने शहरी स्थानीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने और शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छठे वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार, नगर पालिकाओं को विकास कार्यों के लिए मिलने वाले बजट को दोगुना करके 3,114 करोड़ रुपये किया गया है।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे मुख्यमंत्री की तरह पहले 100 दिनों में अपने संकल्पों को पूरा करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, परिवहन मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सेवा मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम, कालका की विधायिका शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। - खासखबर नेटवर्क
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope