• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का दावा, डंके की चोट पर बनेगी भाजपा सरकार

Haryana Home Minister Anil Vij claims, BJP government will be formed with a bang - Panipat News in Hindi

पानीपत। हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता अनिल विज शनिवार को पानीपत पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा और दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव में भी डंके की चोट पर भाजपा की सरकार बनेगी।
पानीपत में विपक्षी पार्टियों पर पर हमला करते हुए अनिल विज ने कहा कि राज्य में इनेलो, कांग्रेस और भाजपा की कभी न कभी सरकार बन चुकी है। ऐसे में लोग तुलना करें कि किस पार्टी ने क्या काम किया है। हमारे राज में डकैतियां नहीं हुईं, किसानों की जमीनें नहीं लूटी गईं। वहीं, कांग्रेस सरकार में नौकरियां बिकती थीं, भर्तियों की मंडियां सजती थीं।

दुष्यंत चौटाला के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि भाजपा के साथ गठबंधन करने के कारण नुकसान हुआ, विज ने कहा कि वह चार साल भाजपा के साथ रहे। क्या उन्हें चार साल में पहले नहीं पता चला कि वह गलत रास्ते पर चल रहे हैं।

नायब सैनी की सरकार द्वारा मनोहर लाल सरकार के फैसले बदलने पर उन्होंने कहा, "यही तो प्रजातंत्र है। प्रजातंत्र में जनता की राय बहुत जरूरी होती है। इसलिए जनता की राय के मुताबिक फैसले बदलने पड़ते हैं।"

भाजपा द्वारा पहली बार हरियाणा में चुनाव से पहले सीएम चेहरा घोषित करने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि चेहरे वही पार्टी घोषित करती है जिन्हें चुनाव जीतने की उम्मीद होती है। जिन पार्टियों को चुनाव जीतने की उम्मीद नहीं होती है, वे चेहरे घोषित नहीं करते हैं।

हरियाणा में जेजेपी के भविष्य को लेकर विज ने कहा राजनीतिक तौर पर हरियाणा में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का भविष्य है, बाकी किसी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। साथ ही इनेलो और बसपा के गठबंधन पर गृह मंत्री ने कहा कि कमजोर व्यक्ति ही सहारा लेता है। जब कमजोर व्यक्ति के हाथ-पैर नहीं चलते तो उन्हें लाठी का सहारा लेना पड़ता है।

ब्राह्मण समाज से मोहनलाल बडोली को अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जातिगत राजनीति नहीं करती है। पार्टी मुद्दों की, विकास की और गरीबों को कैसे ऊपर उठना है, इसकी राजनीति करती है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Home Minister Anil Vij claims, BJP government will be formed with a bang
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panipat, haryana bjp, anil vij, congress, assembly elections, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved