• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देंगे 1.50 लाख रुपए तक के ऋण

women become independent Under Personal Loan Scheme up to Rs 1.50 lakh - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। सरकार की ओर से हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यों के लिए व्यक्तिगत ऋण स्कीम के तहत 1.50 लाख रुपये तक के ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि निगम द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए 60 महिलाओं को व्यक्तिगत ऋण स्कीम के तहत ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य मुताबिक 60 केसों में से 20 सामान्य श्रेणी व 40 अनुसूचित जाति महिलाओं को सिलाई-कढाई, किरयाना, मनियारी, रेडीमेड गार्मेंटस, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक, जर्नल स्टोर इत्यादि कार्यों के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस स्कीम के तहत शहरी व ग्रामीण पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं की वार्षिक आय डेढ लाख रुपये से अधिक न हो तथा उनके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो, ऋण योजना के तहत डेढ लाख रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकती है। निगम द्वारा 10 प्रतिशत अधिकतम 5 हजार रुपये की अनुदान राशि स्कीम के तहत दी जाती है। 10 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना होगा। शेष राशि की व्यवस्था राष्ट्रीय एकीकृत सहकारी बैंकों से करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा महिलाओं को उच्च शिक्षा जैसे व्यवसायिक, तकनीकी डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर व चिकित्सा के लिए शिक्षा ऋण स्कीम के तहत ऋण दिया जाता है, ताकि महिलाएं परिवार के सीमित साधनों के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहें। हरियाणा महिला विकास निगम ने बैंकों के माध्यम से महिलाओं एवं लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण का पांच प्रतिशत ब्याज दर पर सबसिडी देने की पहल की है। इसमें देश व विदेश में शिक्षा लेने वाली लड़कियों एवं महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

उपायुक्त ने बताया कि ऋण बैंक की उच्च शिक्षा स्कीम के अनुसार ही मिलेगा। हरियाणा की निवासी महिलाएं व लड़कियां ही ऋण के लिए पात्र होंगी, शिक्षा ऋण के लिए आमदनी, जाति एवं संप्रदाय मापदंड नहीं है। हरियाणा के कर्मचारियों की लड़कियां एवं महिलाएं भी ऋण प्राप्त करने की पात्र होंगी। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एससीओ नंबर 30, प्रीत कंपलेक्स बिल्डिंग, प्रथम तल, रैली, सेक्टर 12ए अथवा दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-women become independent Under Personal Loan Scheme up to Rs 1.50 lakh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: women, independent, personal loan scheme, women loan up to rs 150 lakh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved