पंचकूला। हरियाणा पावर यूटिलिटी के चेयरमैन पी. के. दास ने कहा है कि बिजली विभाग के अधिकारी बिजली तंत्र को मजबूत करें और लोगों की समस्याओं का त्वरित आधार पर निपटान करें। किसी भी सूरत में बिजली से संबंधित समस्या उच्च अधिकारियों के पास न आए। उसका अपने स्तर पर ही निपटान करें ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर न काटने पड़े।
हरियाणा पावर यूटिलिटी के चेयरमैन पीके दास ने मंगलवार को जींद में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद आम लोगों की समस्याओं भी सुनी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने लोगों के लिए स्कीम लांच की है कि जिस उपभोक्ता ने अपना एग्रीकल्चर के लिए अपना लोड बढ़वाने हेतु विभाग में ऑनलाईन आवेदन कर अपना लोड बढ़वा सकता है। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहाकि यदि किसी बीपीएल परिवार की वार्षिक आय एक लाख से कम है। वह परिवार किन्हीं परिस्थितियों में बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाया है। उसका बिजली कनेक्शन कट गया है। ऐसा परिवार एक मुश्त तीन हजार 600 रुपए भुगतान के साथ अपना बिजली कनेक्शन दोबारा चालू करवा सकता है।
दास ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के किसानों को एकत्रित कर अपने या दूसरों जिलों में सौर ऊर्जा से चलने वाले दस एचपी के ट्यूबवैलों की विजिट करवाएं और उसके पश्चात अपने जिले में लगवाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने विभिन्न गांव की पंचायत को कहा कि वे हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही जगमग योजना में शामिल हों, जिससे उनके गांवों को चौबीस घंटे बिजली की सप्लाई मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत का समाधान करते हुए कहा कि दस दिन के अन्दर टेडे हुए बिजली खम्भे को ठीक करवाएं और उसका चार्ज उपभोक्ता से ना लें।
उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र में भूजल स्तर सौ फीट से नीचे है वहां पर पानी के व्यर्थ बहाव को रोकने के लिए खेतों में टपका सिंचाई करवाएं।
उन्होंने अधिकारियों को कहाकि जींद जिले में भी बिजली आपूर्ति तंत्र मजबूत करें ताकि यहां पर गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक की तरह औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो सकें ताकि यहां के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
पीएम मोदी शनिवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Daily Horoscope