पंचकुला । कालका की विधायक लतिका शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिंजौर एवं कालका में सफाई अभियान की शुरूआत की और स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने रथपुर में स्थित ताऊ देवी लाल कॉलोनी, बसस्टेंड, पिंजौर में स्थित अग्रसेन चौक तथा सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान चलाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 से 29 सितंबर तक कालका में स्थित माता काली मंदिर परिसर में अश्विनी नवरात्रा मेला चलेगा। इस दौरान भी स्वच्छता अभियान विशेषतौर पर जारी रहेगा।
उन्होंने काली माता मंदिर के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह प्राचीन मंदिर है और देश के कोने-कोने से लोग नवरात्रों में मां काली के चरणों में शीश नवाते है और अपनी मनोकामना पूर्ण करते है। उन्होंने प्रदेशवासियों को नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब हरियाणा एक हरियाणवी एक एवं आपसी भाई चारे एवं सदभांवना को बनाए रखने की दिशा में मां काली का आशीर्वाद नवरात्रों में प्राप्त करें ताकि समस्त हरियाणा प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।
उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को तुलसीराम धर्मशाला कालका से काली माता मंदिर तक तीन बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ-साथ 21 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रात: 9 बजे से प्रात: 11 बजे तक हवन पूजन, 11 से दोपहर 2 बजे तक भंडारा तथा सायं 7 बजे से 10 बजे तक माता की चौकी होगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे उक्त आयोजन में शामिल होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope