• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डेराबस्सी इलाका पंजाब के नियंत्रण में नहीं, वे हरियाणा को सौंपना चाहते हैंः मनोहर लाल

Derabassi area is not under Punjab control, they want to hand it over to Haryana: Manohar Lal - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। डेराबस्सी में जलभराव की समस्या को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान को हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने निराधार बताया। उन्होंने कहाकि किसी भी क्षेत्र को देखकर वे कहते हैं कि हरियाणा में पानी भरा हुआ है, मुझे लगता है कि उन्होंने मन बना लिया है। डेराबस्सी क्षेत्र उनके नियंत्रण में नहीं है। वे इसे हरियाणा को सौंपने जा रहे होंगे। डेराबस्सी में पानी को देखकर हरियाणा के बारे में बात करना हास्यास्पद है। अभी वे कौशल्या डैम का जलस्तर देखने आए हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में बिजली की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बेवजह एक ऐसा मुद्दा बनाने के प्रयासों की आलोचना की जो अस्तित्व में ही नहीं है और राज्य में प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
कौशल्या डैम के जल स्तर का लिया जायजाः
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कौशल्या डैम में जलस्तर का आकलन करने के लिए कौशल्या बांध का दौरा किया। इस दौरान पंचकूला की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और अन्य अधिकारी उनके साथ थे। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे कौशल्या डैम में जलस्तर काफी बढ़ गया है। बढ़े जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध के गेट खोले गए हैं और 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। हालांकि, बारिश थमने से स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है।
उन्होंने आगे कहाकि हथिनी कुंड बैराज पर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहां 300,000 क्यूसेक पानी पर अलर्ट होता है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी तैयारी बरकरार है, चाहे वह बारिश की वजह से हो या पहाड़ों से पानी आने की। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में एक या दो घंटे की छोटी अवधि के लिए जलभराव हुआ है, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
मुख्यमंत्री ने मैंगो मेले का अवलोकन कियाः
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिंजौर के ऐतिहासिक यादवेंद्र गार्डन में पर्यटन विभाग और बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 30वें आम मेले का भी दौरा किया। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने मेले का भ्रमण किया और कई आम स्टालों का दौरा किया। जहां उन्होंने फलों के राजा आम का स्वाद चखा। साथ ही उन्होंने मेले में विभिन्न राज्यों से आए आम उत्पादकों से भी बातचीत की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आम मेले के आयोजन के पीछे प्राथमिक उद्देश्य जनता और किसानों दोनों को उपलब्ध आमों की विभिन्न किस्मों के बारे में शिक्षित करना है, साथ ही आम की खेती को भी प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Derabassi area is not under Punjab control, they want to hand it over to Haryana: Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, haryana, cm, manohar lal, punjab chief minister, bhagwant mann, water logging, derabassi, area, control, hand it over, ridiculous, water level, kaushalya dam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved