पंचकूला। जिले के मोरनी इलाके में मंगलवार सुबह तीन बच्चों के शव मिले हैं। ये बच्चे कुरुक्षेत्र जिले के सारसा गांव के थे। ये बच्चे कई दिनों से लापता थे। आशंका जताई जा रही है कि इनकी हत्या कहीं ओर करके शव यहां डाले गए हैं। बच्चों की उम्र 11, आठ और चार साल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोप में बच्चे के चाचा जगदीप को गिरफ्तार किया है और बच्चों के पिता सोनू मलिक को भी हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार मोरनी वन क्षेत्र में लोगों ने तीन बच्चों के शव देखे तो सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस का सूचना दी। तीनों बच्चों की हत्या गला दबाकर किए जाने की आशंका है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस को भी सूचना दे दी है। बच्चों की पहचान 11 साल के समीर, आठ साल की सिमरन और चार साल के समर के रूप में हुई है। ये बच्चे कुरुक्षेत्र के पिहोवा के नजदीक गांव सारसा से रविवार को गायब हुए थे।
1.30 करोड़ रुपए की चोरी का खुलासाः अंतर्राज्यीय गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार, पांच बदमाशों की तलाश
मादक पदार्थ तस्करी में 6 साल से फरार 10 हजार रूपये ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद
Daily Horoscope