पलवल। हमारी युवा पीढ़ी को देश, प्रदेश और समाज के उत्थान व उन्नति के लिए बड़ा संबल बनना है। सरकार का प्रयास है कि हरियाणा हर प्रकार के नशे से मुक्त हो। नशा मुक्त हरियाणा की मुहिम से युवा पीढ़ी का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह वक्तव्य केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को पलवल में साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर महाराणा प्रताप भवन से जिला नूंह के लिए रवाना करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 'हरियाणा उदय' कार्यक्रम की श्रृंखला में इस पहल को जिला करनाल से साइक्लोथॉन के जरिए से आरम्भ किया है। यह साइक्लोथॉन यात्रा पूरे प्रदेश के हरेक जिला में जाकर जन-जन को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही है।
गुर्जर ने कहा कि कोई भी अभियान जन - जागरूकता के बिना पूरा नहीं हो सकता, इसमें आम जन की भागीदारी का होना जरूरी है। प्रत्येक जन मानस को नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि उसके सार्थक परिणाम से हरियाणा प्रदेश नशा मुक्ति की ओर अग्रसर हो।
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहाकि यह अभियान निरंतर चलते रहना चाहिए, कभी रुकना नहीं चाहिए। आमजन भी इस मुहिम में शामिल होकर नशा मुक्त अभियान को निरंतर जारी रखें। उन्होंने साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे प्रत्येक प्रतिभागी को बधाई देते हुए आगे की यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहाकि इस नेक कार्य में शामिल साइकिल वाहक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जो जन-जन को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता की अलख जगाने का काम कर रहे हैं।
करनाल से 1 सितंबर को आरम्भ हुई यह यात्रा 25 सितंबर को करनाल में ही संपन्न होगी। हमें एक साथ नशे को जड़ से खत्म करने का पूरा प्रयास करना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी को इसकी गिरफ्त से दूर रखा जा सके। इस अवसर पर गुर्जर ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी।
उपायुक्त नेहा सिंह ने साइकिल रैली के सफल आयोजन की बधाई देते हुए युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें। इस मुहिम से जुडक़र युवा जीवनभर नशे से दूर रहने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में विद्यार्थियों तथा आमजन मानस को भी शामिल किया है, ताकि यह संदेश घर-घर और जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने युवाओं से हर प्रकार के नशे से दूर रहकर अपने भविष्य निर्माण पर ध्यान देने का आह्वान किया।
साइक्लोथॉन में स्कूली विद्यार्थियों सहित खिलाड़ी हुए शामिल:
पलवल के महारणा प्रताप भवन से जिला नूंह के लिए रवाना हुई साइक्लोथॉन यात्रा में स्कूली विद्यार्थियों सहित जिला के खिलाडिय़ों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। जगह-जगह पर ग्रामीणों ने साइक्लोथॉन पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। भारत माता की जय-जयकार के जोरदार नारे लगाते हुए साइक्लोथॉन ने नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया। यह साइक्लोथॉन महाराणा प्रताप भवन से शुरू होकर गांव रतीपुर, दुर्गापुर, भंगूरी, फिरोजपुर राजपूत, मुक्का चौहान होटल हथीन, हथीन, पहाड़ी, अंधरौला, कोट होते हुए नूंह जिला पहुंचेगी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा को स्पष्ट बहुमत ,भाजपा की 115,कांग्रेस की 69 सीट पर जीत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा की 163,कांग्रेस की 66 सीटों पर जीत
अशोक गहलोत की पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलवाने की जिद कांग्रेस को ले डूबी : लोकेश शर्मा
Daily Horoscope