पलवल। प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहा है। लेकिन, बीजेपी-जेजेपी सरकार बढ़ते अपराध को रोकने की बजाए महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रही है। यह कहना है हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान का।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान पलवल जिले से सामने आए लड़कियों के लापता होने के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवतियों का लापता होना चिंता का विषय है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौधरी उदयभान ने कहा कि पलवल जिले में हर 2 दिन में 3 लड़कियां लापता हो रही हैं। मार्च 2020 से लेकर अब तक के आकड़ों पर नजर डालें तो 1350 लडकियों के गायब होने की खबर सामने आई है, जिसमें पलवल पुलिस केवल 561 युवतियों को ही बरामद कर पाई है, इतनी बड़ी संख्या में जिले से युवतियों का लापता होना बीजेपी-जेजेपी सरकार का बड़ा फेलियर है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे का झूठा प्रचार तो कर रही है। लेकिन धरातल पर जो सच्चाई है वो कुछ और ही है। इस तरह से लड़कियों का गायब हो जाना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। आखिरकार क्यों बीजेपी-जेजेपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
चौधरी उदयभान ने कहा कि थोड़े दिन पहले केंद्र सरकार ने सामाजिक प्रगति सूचकांक जारी किया था, जिसमें भी हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि अपराधी दिनदिहाड़े ही सरेआम वारदात को अंजाम दे जाते हैं। लेकिन फिर भी सरकार की तरफ से इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
चौधरी उदयभान ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि प्रदेश का नागरिक खुद सुरक्षित महसूस कर सके। और प्रदेश को सबसे सुरक्षित राज्यों की श्रेणी में लाया जा सके।
जेल में डालकर तोड़ना चाहते थे हौसला, मेरा हौसला सौ गुना बढ़ गया : केजरीवाल
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का किया स्वागत
Daily Horoscope