• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नए साल में मिलेगा मेवात के लोगों को यूनिवर्सिटी का तोहफा- इंद्रेश कुमार

University gift to the people of Mewat in the new year said Indresh Kumar - Nuh News in Hindi

कासिम खान मेवात। हरियाणा राज्य के गठन की 51 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मेवात के लोगों की कई दशक से चली आ रही यूनिवर्सिटी की मांग पूरी होती नजर आ रही है। बुधवार को ऐतिहासिक दिवस के मौके पर अगले साल तक अमलीजामा पहनाने का भरोसा मिला। भरोसा किसी आम या छुटभैया नेता से नहीं बल्कि आरएसएस के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने बुधवार को मेवात मॉडल स्कूल नूंह प्रांगण में हरियाणा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं की मांग पर न केवल वर्ष 2018 में अमलीजामा पहनाने का भरोसा दिलाया बल्कि बच्चों से समर्थन में नारे भी लगवाए। आरएसएस के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने तो यहां तक कहा कि शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। वर्ष 2017 नहीं लेकिन वर्ष 2018 में मेवात के लोगों की इस मांग को पूरा भाजपा करेगी।

संघ के नेता व राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू - कश्मीर की जनता मुख्यधारा से जुडने के लिए आगे बढ़ रही है। उन्होने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि पाकिस्तान आज भी नहीं सुधरा तो चीन उसे निगल जाएगा या पाकिस्तान के अलग -अलग टुकडे हो जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि मॉं और माता का विरोध करने वाला कभी भी सच्चा मुस्लमान नहीं हो सकता। खानंवा की लड़ाई का उदाहरण देेते हुए, उन्होंने कहा कि बाबर और राणासांगा की लड़ाई के दौरान राणासांगा का सेनापति हसन खां मेवाती था, तब बाबर ने ईस्लाम सहित उसे सारे लालच दिए परन्तु हसन खां मेवाती ने कहा कि मैं वतन के लिए किसी प्रकार का समझोता नही करुगां, इसके लिए मुझे चाहे जो भी किमत चुकानी पड़े, जिसके चलते उन्होंने बाबर को 13 हजार सैनिकों के हौाले इतने बुलंद कर दिए कि बाबर को मुंह की खाकर वापस जाना पड़ा और स्वयं लड़ाई के दौरान शहीद हो गया।


उन्होंने कहा कि वतन पर सर्वसव न्यौधावर करने वाला ही सच्चा भारतीय है चाहे वह किसी भी धर्म, महजब का व्यक्ति हो। उन्होंने कहा कि नफरत झगढ़ा और दंगे करना छोड़ दो और सकारात्मकता और अच्छी शिक्षा के साथ आगे बढ़ो, मेवात का पिछड़ापन इसी से दूर होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय की मांग पर आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह करेगें और जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्होंने मेवात की जनता को सकंल्प दिलवाया कि नया मेवात, नया हरियाणा, नया हिन्दुस्तान बनाने के लिए स्वयं को बदले और विकास में भागीदारी करें। इंन्द्रेश कुमार ने कांग्रेसियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि काग्रेस ने भारत को आजादी नहीं बल्की विभाजन दिलवाया है।


सैयद गेरुल हसन ने कहा कि राम मंदिर मामले में मुसलमानों को बड़ा दिल कर बहुसंख्यक समाज के लोगों की भावनाओं को देखते हुए राम मंदिर बनने देना चाहिए। उन्होंने तो यहां तक कहा कि मस्जिद तो दूसरी जगह भी बन सकती है। कुल मिलाकर राम मंदिर निर्माण समर्थन में कई मुस्लिम नेताओं के बयान सामने आने से फ़िलहाल राजनीति उबाल पर है। राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के चैयरमैन सैय्यद गैरुल हसन ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सकारात्मकता के साथ आगे बढोगे तो देश स्वंय आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बेकार की बाते तथा नकारात्मक सोच छोडऩी होगी और अच्छी शिक्षा से ही आगे बढ़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकते है, पिछड़ापन केवल शिक्षा केवल शिक्षा तथा सकारात्मकता ही दूर कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजानाओ को जानकार उनका लाभ प्राप्त करें, अल्पसंख्यंको के लिए अनेको योजनाएं है।

उन्होंने कहा कि 4200 करोड का बजट अल्पसंख्यकों के लिए पहली बार मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार मुस्लमान विरोधी नही है केवल सकारात्मक सोच की आवश्यकता है। गेरुल हसन ने कहा कि 100 स्कूलों को सर्वोदय स्कूलों की तर्ज पर अल्पसंख्यकों के लिए जल्द ही शुरु किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि अबकी बार 54 मुस्लिम बच्चों को आईएएस व आईपीएस में स्थान प्राप्त किया है।

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा देश के अग्रणी प्रदेशों में प्रसिड है तथा चावल उत्पादन व गेंहू के उत्पादन में भी आग्रणीय राज्यों में है। खेल के क्षेत्र में जब मैडलों का अकाल पड़ता है तो हरियाणा ही इस सूखे को तोड़ता है। उन्होंने कहा कि एमडीए द्वारा आठ मेवात मॉडल स्कूल संचालित किए जा रहें है, जिनमें आठ हजार से ज्यादा छात्र शिक्षा ले रहें है। छात्राओं के लिए सभी सुविधाएं नि:शुल्क है।


एमडीए के चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने कहा कि एमडीए का गठन 37 साल पहहले हुआ था परन्तु अब पूर्व की सरकारों द्वारा इसकी अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के माध्यम से समाज को शिक्षित करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर आज हजारों छात्रों द्वारा शहर में रैली निकाली गई। आज हरियाणा की 51 वीं वर्षगांठ पर सभी शहीदों को श्रृद्धाजली दी तथा पौधारोपण किया और दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा टी.बी. को जड़ से समाप्त करने के लिए टी.बी. उन्मूलन रथ को इन्द्रेश कुमार तथा अन्य गणमान्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत व हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-University gift to the people of Mewat in the new year said Indresh Kumar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: university gift to the people of mewat in the new year said indresh kumar, mewat news, nuh latest news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved